Mumbai News: “मैं हारी नहीं, लड़ी हूं…” एक्ट्रेस Hina Khan बनीं कैंसर सर्वाइवर्स की आवाज़

मुंबई के प्रसिद्ध सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के कन्वेंशन सेंटर में आज यानी 29 अक्टूबर 2025 को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और शुरुआती जांच के महत्व पर बल देना था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 October 2025, 5:35 PM IST
google-preferred

Mumbai: मुंबई के प्रसिद्ध सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के कन्वेंशन सेंटर में आज यानी 29 अक्टूबर 2025 को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और शुरुआती जांच के महत्व पर बल देना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डॉक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि बनीं अभिनेत्री हिना खान

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभिनेत्री हिना खान रहीं, जो खुद ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। हिना खान ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मंच पर पहुंचते ही लोगों ने उनका तालियों से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान हिना ने अपने जीवन के कठिन दौर को साझा किया और बताया कि कैसे उन्होंने हिम्मत और सकारात्मक सोच से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी।

Breast Cancer Treatment: मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर ने बताया ब्रेस्ट कैंसर का सर्वोत्तम इलाज, जानिये शोध रिपोर्ट के नतीजे

हिना खान ने साझा किया अपना साहसिक सफर

हिना खान ने कहा, “कैंसर से लड़ाई आसान नहीं थी, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। मैंने खुद से वादा किया था कि अगर मैं ठीक हो जाऊंगी तो बाकी लोगों को जागरूक करने का काम करूंगी।” उन्होंने बताया कि शुरुआती लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें और समय रहते जांच करवाएं। हिना ने कहा कि आज के समय में जागरूकता और समय पर इलाज ही इस बीमारी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है।

स्वास्थ्य बीमा पर दिया जोर

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हिना खान ने लोगों से स्वास्थ्य बीमा लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “कैंसर का इलाज महंगा होता है। हर व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए ताकि मुश्किल समय में आर्थिक बोझ न बढ़े।” उनके इस संदेश ने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया।

तालियों से गूंजा कन्वेंशन सेंटर

हिना खान की प्रेरक स्पीच के दौरान पूरा कन्वेंशन सेंटर तालियों से गूंज उठा। डॉक्टरों और कैंसर सर्वाइवर्स ने हिना की जिंदादिली और साहस की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया और समय-समय पर जांच करवाने की प्रतिज्ञा भी की।

मुनीर अपहरण कांड सुलझा: बदायूं पुलिस ने मुंबई जाकर किया खुलासा, पांच आरोपियों को दबोचा

मुंबई में आयोजित यह ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मीटिंग न केवल जागरूकता फैलाने में सफल रही बल्कि हिना खान जैसे योद्धाओं ने यह साबित किया कि हिम्मत और उम्मीद से हर जंग जीती जा सकती है। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि स्वास्थ्य बीमा जरूर लें और जीवन के प्रति सकारात्मक रहें जो कि लोगों के दिलों को छू गया।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 29 October 2025, 5:35 PM IST