नैनीताल में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए निकली पिंक रैली, गूंजा संदेश जागरूक बनो सुरक्षित रहो
नैनीताल में आशा फाउंडेशन ने अक्टूबर ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के तहत पिंक रैली आयोजित की। छात्राओं के नुक्कड़ नाटक ने महिलाओं को समय पर जांच की अहमियत का संदेश दिया। सामाजिक कार्यकर्ता और शहर के लोग जुटे। मुख्य अतिथियों ने पिंक झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की जो माल रोड से होते हुए इंडिया होटल तक पहुंची और फिर वापस डीएसए मैदान में समाप्त हुई।