सावन के पहले सोमवार पर करें तीन ज्योतिर्लिंगों की पूजा, जानिए विधि और मंत्र

आज सावन का पहला सोमवार है, जिसे शिवभक्त बेहद खास मानते हैं। इस शुभ अवसर पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पूजा करने से विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है। जो लोग स्वयं तीर्थ यात्रा नहीं कर सकते, वे घर पर ही शिवलिंग के माध्यम से ज्योतिर्लिंगों का ध्यान और पूजन कर सकते हैं। इस सावन के चारों सोमवारों पर आप 12 में से 3-3 ज्योतिर्लिंगों की पूजा विधि और मंत्र जान पाएंगे। आज जानिए पहले तीन महाकालेश्वर, सोमनाथ और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की पूजा कैसे करें।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 July 2025, 7:19 AM IST
google-preferred

New Delhi: हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। यह महीना भक्ति, व्रत और तप का प्रतीक माना जाता है। खासतौर पर सावन के सोमवार का अत्यंत महत्व होता है। शिवभक्त इस दिन उपवास रखते हैं, मंदिरों में दर्शन करते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। सावन में द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अगर आप किसी कारणवश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं, तो आप घर पर ही शिवलिंग की पूजा करके हर ज्योतिर्लिंग का ध्यान कर सकते हैं। आइए जानते हैं पहले तीन ज्योतिर्लिंगों की पूजा विधि और उनके विशेष ध्यान मंत्र।

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

महाकालेश्वर को "कालों के काल" कहा जाता है। ये शिव का रौद्र रूप माने जाते हैं और मृत्यु के भय को दूर करते हैं।

पूजा विधि:

• शिवलिंग पर जल, दूध, शहद और गंगाजल चढ़ाएं
• बेलपत्र, धतूरा और सफेद पुष्प अर्पित करें
• दीपक और धूप जलाएं
• ध्यान लगाकर निम्न मंत्र का जाप करें

ध्यान मंत्र:

“ॐ महाकालाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥”

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

यह शिवलिंग चंद्रमा के द्वारा स्थापित किया गया था। यह समृद्धि और मन की शांति का प्रतीक है।

पूजा विधि:

• शिवलिंग पर चंदन और कच्चा दूध चढ़ाएं
• सफेद फूल, चावल और तुलसी अर्पित करें
• शंखनाद के साथ मंत्र जाप करें

ध्यान मंत्र:

“ॐ सोमेश्वराय नमः। चन्द्रमौलिश्वराय नमः।”

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

यह दक्षिण भारत का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है और शिव-पार्वती की उपस्थिति का प्रतीक है। यह पारिवारिक सुख और ऐश्वर्य प्रदान करता है।

पूजा विधि:

• शिवलिंग पर केसर, चावल और गंगाजल चढ़ाएं
• केवड़ा फूल और कर्पूर अर्पित करें
• ध्यानपूर्वक निम्न मंत्र का जाप करें

ध्यान मंत्र:

“ॐ मल्लिकार्जुनाय नमः। पार्वतीपतये नमः।”

घर में कैसे करें पूजा?

1. घर के मंदिर में शिवलिंग को स्नान कराएं
2. मंत्रों के साथ पूजा सामग्री अर्पित करें
3. दीप जलाकर शांति और आरोग्यता की प्रार्थना करें
4. दिनभर शिव मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते रहें

अगले सोमवार की झलक

अगले सोमवार (21 जुलाई) को हम त्र्यम्बकेश्वर, वैद्यनाथ और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की पूजा विधि और मंत्र करना चाहिए। प्रतिदिन केवल 15-20 मिनट का ध्यान और पूजा आपको मानसिक शांति, स्वास्थ्य और सफलता प्रदान कर सकता है।

Location : 

Published :