हिंदी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को देवास में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता “अपनी ही दुनिया में जीते हैं, वे हवा में तैरते रहते हैं और जमीन पर कभी नहीं आते।”
CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर कसा तंज
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को देवास में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता "अपनी ही दुनिया में जीते हैं, वे हवा में तैरते रहते हैं और जमीन पर कभी नहीं आते।" उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर्फ़ सोशल मीडिया अकाउंट चलाने में ही खुशी मिलती है, इसी कारण वह पिछले 20 वर्षों से प्रदेश की सत्ता से बाहर है।
सीएम यादव ने अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब बिहार में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, तब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश के पचमढ़ी हिल स्टेशन में छुट्टियां मना रहे थे। यादव ने तंज कसते हुए कहा, "यही उनकी समझ का स्तर है। वह कहते हैं कि वह आलू को सोना बना सकते हैं।"
बिहार की सियासी पटकथा: 2005 से 2025 तक नीतीश बनाम लालू, बदलते समीकरणों की पूरी कहानी; यहां जानें
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 9 नवंबर को पचमढ़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया था और जंगल सफारी में भी हिस्सा लिया था। वहीं, बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हुए और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि कांग्रेस अब जमीन से पूरी तरह कट चुकी है और इसी कारण वह 20 वर्षों से मध्य प्रदेश की सत्ता में नहीं लौट पाई। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस इसी तरह हवा में बातें करती रही, तो अगले 50 साल तक भी राज्य की सत्ता में नहीं आ पाएगी।” यादव ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी किसानों के हित में काम नहीं किया और सिर्फ़ घोषणाओं तक सीमित रही।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने ‘भावांतर योजना’ के तहत 1.33 लाख सोयाबीन किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से रिमोट बटन दबाकर राशि हस्तांतरित की। सीएम ने कहा कि “मध्य प्रदेश की पहचान ‘सोयाबीन स्टेट’ के रूप में किसानों की मेहनत से बनी है, और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को फसलों का उचित मूल्य मिले।”
सीएम यादव ने बताया कि भावांतर योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को केंद्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और मंडियों में मिलने वाली कम कीमतों के बीच का अंतर देती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य दोनों ही किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दल भाजपा सरकार की भावांतर योजना और लाड़ली बहना योजना से मिल रहे लाभों को "पचा नहीं पा रहे" हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देवास में 180 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया और कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।