Monsoon Tips: क्या बारिश का पानी बालों के लिए कितना खतरनाक? जानिए इससे होने वाले नुकसान और बचाव के उपाय

बारिश का मौसम हर किसी को पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश का पानी आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है? इस खबर में हम जानेंगे कि बारिश का पानी बालों को कैसे प्रभावित करता है, उससे होने वाले संभावित नुकसान और बालों की सही देखभाल के लिए जरूरी सुझाव।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 1 August 2025, 2:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: बारिश का मौसम जहां प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाता है, वहीं कई बार यह हमारे बालों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। बारिश के पानी में कई तरह के प्रदूषक, बैक्टीरिया और कवक (फंगस) होते हैं, जो सीधे आपके बालों और स्कैल्प को प्रभावित कर सकते हैं। खासतौर पर अगर बाल गीले रहते हैं और उन्हें समय पर साफ नहीं किया जाता, तो ये समस्या और बढ़ जाती है।

बारिश के पानी से बालों को होने वाले नुकसान

बालों में संक्रमण और खुजली

बारिश का पानी अक्सर प्रदूषित होता है, जिसमें कई हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस होते हैं। जब ये बालों और स्कैल्प पर जम जाते हैं तो खुजली, जलन और फोड़े-फुंसी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

बालों का झड़ना

गीले बालों को सही तरह से न सुखाने पर बाल कमजोर हो जाते हैं और उनका झड़ना बढ़ सकता है। साथ ही, बारिश का पानी यदि एसिडिक होता है तो यह बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है।

बालों में रूसी की समस्या

बारिश के पानी से बाल गीले और तेलीय हो जाते हैं, जिससे स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है। इससे रूसी बढ़ने लगती है, जो बालों के लिए हानिकारक है।

बालों की गुणवत्ता में गिरावट

बारिश के पानी में मौजूद गंदगी और प्रदूषण बालों की चमक और मजबूती को कम कर देते हैं। बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं।

बालों की देखभाल के लिए सुझाव

बारिश में बाल गीले न होने दें

संभव हो तो बारिश में बिना छतरी या टोप के बाल न भीगने दें। अगर बाल गीले हो जाएं तो तुरंत साफ तौलिए से हल्के से पोंछकर बालों को सुखाएं।

बालों को धोएं और साफ रखें

बारिश के बाद बालों को अच्छी तरह शैंपू से धोना जरूरी है ताकि बालों में जमा गंदगी और बैक्टीरिया निकल जाएं। हल्के और नेचुरल शैंपू का इस्तेमाल करें।

कंडीशनर का उपयोग करें

बालों को मॉइस्चराइज्ड और मजबूत रखने के लिए कंडीशनर लगाना न भूलें। इससे बालों का टूटना कम होगा।

तेल मालिश करें

बारिश के मौसम में बालों की मजबूती के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार तेल मालिश करें। यह स्कैल्प को पोषण देता है और बालों को स्वस्थ रखता है।

सही आहार लें

बालों की सेहत के लिए विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर आहार जरूरी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 August 2025, 2:09 PM IST