

नाखून न सिर्फ आपकी सुंदरता का हिस्सा होते हैं, बल्कि यह आपके शरीर की आंतरिक सेहत, खासतौर पर लिवर की स्थिति का संकेत भी देते हैं? डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जनिए कैसे?
लिवर (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि आपके नाखून न सिर्फ आपकी सुंदरता का हिस्सा होते हैं, बल्कि यह आपके शरीर की आंतरिक सेहत, खासतौर पर लिवर की स्थिति का संकेत भी देते हैं? लिवर हमारे शरीर का एक प्रमुख अंग है, जो पाचन, विषैले तत्वों को निकालने और कई जरूरी रसायनों के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। जब लिवर ठीक से काम नहीं करता, तो इसके लक्षण त्वचा, आंखों और नाखूनों के जरिए नजर आने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि नाखूनों में हो रहे किसी भी बदलाव को नजरअंदाज न किया जाए।
नाखूनों के जरिये लिवर की खराबी के 5 प्रमुख संकेत
सफेद नाखून
अगर आपके नाखूनों का रंग सामान्य गुलाबी की जगह सफेद पड़ने लगे तो यह लिवर सिरोसिस का संकेत हो सकता है। यह एक गंभीर अवस्था होती है, जिसमें लिवर की कोशिकाएं धीरे-धीरे नष्ट हो जाती हैं और लिवर की कार्यक्षमता प्रभावित होने लगती है।
नाखूनों का टूटना या दरारें पड़ना
लगातार कमजोर होते नाखून, जो आसानी से टूटते हैं या उनमें दरारें आ जाती हैं, यह संकेत कर सकते हैं कि लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा। यह स्थिति प्रोटीन की कमी और लिवर से संबंधित पोषक तत्वों की अनुपलब्धता का नतीजा हो सकती है।
लिवर (सोर्स-इंटरनेट)
नाखूनों पर काले या भूरे धब्बे
अगर आपके नाखूनों पर काले या भूरे रंग के निशान दिखने लगें तो यह हेपेटाइटिस बी या सी जैसी गंभीर लिवर बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं। ये संक्रमण लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं और लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता होती है।
पीला या भूरा रंग
नाखूनों का पीला या भूरा हो जाना लिवर में पित्त रस (बाइल) के असंतुलन का संकेत हो सकता है। यह स्थिति जॉन्डिस (पीलिया) या लिवर की अन्य समस्याओं से जुड़ी हो सकती है।
नाखूनों के नीचे सूजन
अगर नाखूनों के नीचे की त्वचा में सूजन नजर आने लगे तो यह हेपेटाइटिस का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। इसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है, इसलिए जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
कैसे रखें लिवर को स्वस्थ