Happy Friendship Day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर जताएं अपने जिगरी दोस्तों को प्यार, भेजें दिल छूने वाले संदेश

हर रिश्ते की अपनी एक अलग अहमियत होती है, लेकिन दोस्ती वो रिश्ता है जो बिना किसी स्वार्थ, शर्त और अपेक्षा के बनता है। Friendship Day 2025 के खास मौके पर अगर आप भी अपने जिगरी दोस्तों को कुछ ऐसा भेजना चाहते हैं जो उनके दिल को छू जाए, तो ये 10 बेहतरीन शायरी आपके लिए ही हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 August 2025, 8:10 AM IST
google-preferred

New Delhi: हर इंसान के जीवन में दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है, जो खून के रिश्तों से भी कहीं अधिक गहरा और खास होता है। यह रिश्ता बिना किसी स्वार्थ के निभाया जाता है और हर परिस्थिति में साथ देने का नाम है दोस्ती। फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है और इस साल यह दिन 3 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है।

दोस्ती एक ऐसा बंधन है जो जीवन की हर चुनौती को आसान बना देता है। एक सच्चा दोस्त न सिर्फ हमारे अच्छे समय का साथी होता है, बल्कि बुरे वक्त में भी वह सबसे पहले हमारे पास होता है। दोस्त हमें हमारी गलतियों से सीखने में मदद करते हैं और कभी भी हमें अकेला महसूस नहीं होने देते।

आज के भागदौड़ भरे जीवन में जहां रिश्ते समय के साथ बदलते जा रहे हैं, वहीं दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो हर परिस्थिति में कायम रहता है। चाहे स्कूल के दोस्त हों या ऑफिस के सहकर्मी, हर दोस्त हमारी जिंदगी को खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभाता है। आप भी फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर आप अपने दोस्तों को ये दिल छूने वाले मैसेज भेज सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।

Friendship Day (Img: Google)

फ्रेंडशिप डे (Img: Google)

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की जान-पहचान नहीं,
दोस्ती वादा है उम्रभर निभाने का।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

तेरे जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं,
तेरी यादों को भुला पाना आसान नहीं,
कुछ लोग कहते हैं दोस्ती को तौल कर देखो,
मगर तेरी कीमत लगाना मेरे बस की बात नहीं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

Friendship Day (Img: Google)

फ्रेंडशिप डे (Img: Google)

सच्चे दोस्त फूलों की तरह होते हैं,
जो खुशबू बिखेरते हैं और मन को महकाते हैं,
हर मोड़ पर साथ देने वाले दोस्त,
जिंदगी को खुशनुमा बनाते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

तेरी दोस्ती का एहसान ज़िंदगी भर रहेगा,
तेरा साथ मेरी सांसों में बसा रहेगा,
भुला न सकेंगे हम उस प्यारी दोस्ती को,
जब तक ये दिल धड़कता रहेगा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

Friendship Day (Img: Google)

फ्रेंडशिप डे (Img: Google)

हर मोड़ पर तुम्हारा इंतज़ार करेंगे,
दोस्ती में हदों को पार करेंगे,
अगर साथ चाहिए ज़िंदगी भर का,
तो वादा है हम हर पल तैयार रहेंगे।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

तू मिले या ना मिले, ये तो मुक़द्दर की बात है,
मगर सच्ची दोस्ती कभी अधूरी नहीं होती,
वो दिल से निभाई जाती है,
किस्मत से नहीं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

Friendship Day (Img: Google)

फ्रेंडशिप डे (Img: Google)

दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाए तो दिल नहीं दुखाते,
क्योंकि दोस्ती में भी थोड़ी नादानी होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

कभी हंसाती है, कभी रुलाती है,
कभी-कभी पास होकर भी तड़पाती है,
यह दोस्ती भी अजीब रिश्ता है,
कभी भूले से भी भूल नहीं पाती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

Friendship Day (Img: Google)

फ्रेंडशिप डे (Img: Google)

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के ग़मों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्तों का सहारा है,
तभी तो आज भी मुस्कुराना जानते हैं हम।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

साथ चलने का वादा न सही,
साथ निभाने की चाह तो रख,
जिंदगी भर न सही,
एक लमहा दोस्त बन के निभा तो सही।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 August 2025, 8:10 AM IST