Diwali 2025: शॉपिंग के लिए दिल्ली-NCR के टॉप मार्केट, यहां से करें कम बजट में शानदार खरीदारी

दिवाली पर शॉपिंग का मजा तब दोगुना हो जाता है जब शानदार सामान सस्ते दाम में मिले। दिल्ली-एनसीआर के ये बाजार आपके लिए परफेक्ट हैं, जहां दीयों से लेकर सजावटी सामान तक सब कुछ बजट में उपलब्ध है तो इस लेख में हम आपको दिल्ली-एनसीआर के कुछ खास बाजार लिस्ट देंगे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 October 2025, 2:06 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिवाली नजदीक आते ही दिल्ली की गलियां रोशनी और रंगों से भर जाती हैं। हर कोई अपने घर को सजाने और प्रियजनों के लिए गिफ्ट खरीदने में व्यस्त है। इस बार अगर आप चाहते हैं कि शॉपिंग के साथ आपका बजट भी बना रहे, तो दिल्ली-एनसीआर के कुछ खास बाजार आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए।

पारंपरिक खरीदारी का दिल है चांदनी चौक

पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक दिवाली सीजन में चमक उठता है। यहां दीये, रंगोली, मिठाइयां और घर सजाने का हर सामान मिलता है। इस मार्केट में आपको सुंदर डेकोरेटिव आइटम बेहद किफायती दामों पर मिल जाएंगे। मोलभाव का भरपूर मौका होने से यह जगह सस्ती और बेहतरीन खरीदारी के लिए परफेक्ट है।

diwali 2025

दिवाली पर बेस्ट शॉपिंग कहां करें

डेकोरेशन और गिफ्ट्स का हब

अगर आप दिवाली की सजावट के लिए कुछ नया और ट्रेंडी ढूंढ रहे हैं, तो लाजपत नगर मार्केट जरूर जाएं। यहां रंग-बिरंगी लाइट्स, तोरण, फूलों की मालाएं और आकर्षक दीये उपलब्ध हैं। इसके अलावा पारंपरिक कपड़ों की बड़ी रेंज और गिफ्ट आइटम्स भी यहां आसानी से मिल जाते हैं।

दिवाली 2025: थामा या एक दीवाने की दीवानियत किससे बढ़ेगी स्क्रीन की रौनक, जानें कौन मारेगा बाजी?

सब कुछ एक ही जगह पर

दिल्ली का सदर बाजार उन लोगों के लिए बेस्ट है जो एक ही जगह पर पूरी दिवाली की शॉपिंग निपटाना चाहते हैं। यहां पूजा की सामग्री, कपड़े, पटाखे और सजावटी सामान सभी बहुत ही किफायती दामों पर मिलते हैं। भीड़भाड़ के बावजूद, यहां की रौनक दिवाली की असली झलक दिखाती है।

फैशन और फेस्टिव शॉपिंग का ट्रेंडिंग स्पॉट

सरोजिनी नगर मार्केट खासकर युवाओं के बीच फेमस है। यहां ट्रेंडी कपड़े, जूते और एक्सेसरीज बेहद सस्ते दामों में मिलते हैं। दिवाली के मौके पर यहां नई वैरायटी और डिस्काउंट ऑफर देखने को मिलते हैं, जिससे बजट में रहकर भी शानदार लुक तैयार किया जा सकता है।

Diwali 2025: दिवाली पर डिजिटल पूजा का बढ़ता क्रेज, ऑनलाइन पंडित और वर्चुअल आरती का बढ़ता चलन

जूलरी और लाइटिंग के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन

करोल बाग बाजार में दिवाली के दौरान दुकानों पर जबरदस्त भीड़ रहती है। यहां गोल्ड प्लेटेड जूलरी, पूजा सामग्री और सजावटी लाइट्स की शानदार रेंज मिलती है। अगर आप घर को रोशन करना चाहते हैं या किसी खास के लिए गिफ्ट लेना चाहते हैं, तो करोल बाग आपकी पसंदीदा जगह बन सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 October 2025, 2:06 PM IST