नए साल पर कश्मीर घूमने का सपना होगा पूरा, IRCTC ने लॉन्च किया ‘मिस्टिकल कश्मीर’ टूर पैकेज; जानें बुकिंग और अन्य जानकारी?

IRCTC ने नए साल पर यात्रियों के लिए ‘Mystical Kashmir New Year Special Tour’ पैकेज लॉन्च किया है। 5 रात–6 दिन की यह यात्रा श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की सैर कराएगी। कीमत 35,550 रुपये से शुरू होती है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 November 2025, 4:26 PM IST
google-preferred

New Delhi: अगर आप नए साल पर किसी शांत, बर्फीली और खूबसूरत जगह पर समय बिताने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार अवसर लेकर आया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन ने कश्मीर के लिए एक खास ट्रैवल पैकेज की घोषणा की है, जिसका नाम है ‘Mystical Kashmir New Year Special Tour’। यह पैकेज 29 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और 5 रात–6 दिन के लिए बनाया गया है।

इस पैकेज में शामिल स्थानों में कश्मीर के सबसे लोकप्रिय स्थल श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम—शामिल हैं। नए साल पर बर्फ से ढके पहाड़ों और शांत वादियों का अनुभव लेना चाहते यात्रियों के लिए यह पैकेज परफेक्ट विकल्प है।

पैकेज की कीमत और यात्रा की शुरुआत

यह पूरी तरह से ऑल-इनक्लूसिव पैकेज है, जिसकी शुरुआती कीमत 35,550 रुपये प्रति व्यक्ति है। यात्रा हैदराबाद से फ्लाइट के साथ शुरू की जाएगी।  IRCTC ने अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल पर यह जानकारी साझा की और यात्रियों को कश्मीर की जादुई खूबसूरती का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया। पोस्ट में लिखा था, “2026 की शुरुआत करें IRCTC के Mystical Kashmir New Year Special Tour Package के साथ!”

पैकेज में क्या-क्या शामिल है?

यह पैकेज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें शामिल हैं:

  • हैदराबाद से श्रीनगर आने-जाने की हवाई यात्रा
  • 4 रात होटल में ठहराव
  • 1 रात पारंपरिक हाउसबोट में रहने का मौका
  • नाश्ता और डिनर
  • पूरे ट्रिप के दौरान वाहन द्वारा ट्रांसफर और दर्शनीय स्थल भ्रमण
  • IRCTC द्वारा टूर गाइड
  • टोल टैक्स, पार्किंग और सभी आवश्यक ट्रैवल शुल्क

यात्रा के दौरान गुलमर्ग की बर्फीली ढलानें, पहलगाम की हरी-भरी वादियां और श्रीनगर की डल झील का अनुभव यात्रियों के लिए बेहद खास रहेगा।

Lifestyle News: देर रात खाना और नाश्ता स्किप करना बना रहा आपकी हड्डियों को कमजोर, रिसर्च में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

किराया कैसे तय होगा?

पैकेज का किराया यात्रियों की रूम ऑक्यूपेंसी पर निर्भर करेगा:

  • सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹47,100 प्रति व्यक्ति
  • डबल ऑक्यूपेंसी: ₹36,960 प्रति व्यक्ति
  • ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹35,500 प्रति व्यक्ति

बच्चों के लिए अलग दरें तय की गई हैं:

  • 5 से 11 साल (बेड के साथ): ₹30,050
  • 5 से 11 साल (बेड बिना): ₹27,450
  • 2 से 4 साल: ₹21,400 प्रति बच्चा

यह पैकेज परिवारों, कपल्स और ग्रुप ट्रैवल करने वालों के लिए शानदार विकल्प है।

Lifestyle News: रोजमर्रा की कुछ आदतें कर सकती हैं लिवर को मजबूत, जानें कौन सी लाइफस्टाइल बदलनी है जरूरी

बुकिंग और अन्य जानकारी

यात्रा की पूरी विस्तृत जानकारी, दिन-प्रतिदिन की यात्रा योजना और बुकिंग विकल्प IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर उपलब्ध है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 November 2025, 4:26 PM IST

Related News

No related posts found.