SSC CGL 2025: पहले ही दिन बिगड़ा सिस्टम, कई शहरों में पेपर रद्द, अब इस दिन होगी परीक्षा

SSC CGL 2025 परीक्षा के पहले ही दिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई। दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, जम्मू और बोकारो सहित कई शहर प्रभावित हुए। आयोग ने नई तिथियों की घोषणा करने की बात कही है। अभ्यर्थियों में नाराज़गी देखने को मिली।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 September 2025, 3:29 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक SSC CGL 2025 (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) की शुरुआत 12 सितंबर से हुई, लेकिन पहले ही दिन बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा यह परीक्षा इस साल पुनर्निर्धारित की गई थी, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से पहले ही दिन दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, जम्मू, जमशेदपुर, बोकारो सहित कई शहरों में परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं। इससे 28 लाख से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों के बीच भ्रम और नाराज़गी का माहौल बन गया है।

क्यों नहीं दे पाए छात्र पेपर

सूत्रों के अनुसार, बोकारो (झारखंड) के Tissa Technology केंद्र में तकनीकी खराबी के चलते पहली शिफ्ट के 66 उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए, जबकि दूसरी और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी गई। इसी प्रकार, दिल्ली और गुरुग्राम स्थित MM Public School और Bharti Vidya Niketan Public School में प्रशासनिक कारणों से परीक्षा रद्द कर दी गई है। आयोग ने इन केंद्रों पर अब परीक्षा 24, 25 और 26 सितंबर 2025 को आयोजित कराने की घोषणा की है।

Nepal Protest: काठमांडू में जला 5 स्टार होटल, Gen-Z प्रदर्शन में यूपी की महिला की दर्दनाक मौत

अब कब होगी परिक्षा 

कोलकाता के कलाबेरिया स्थित Mind Matrix केंद्र में भी सभी शिफ्टों की परीक्षा रद्द कर दी गई। आयोग ने कहा है कि प्रभावित अभ्यर्थियों को जल्द ही नई तिथि बताई जाएगी। जम्मू के Digital Computer Education केंद्र में तकनीकी कारणों से पहली शिफ्ट की परीक्षा नहीं हो सकी। यहां अब परीक्षा 26 सितंबर 2025 को होगी।

 

अब इस दिन होगी परीक्षा

इन घटनाओं के बीच, कानपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक परीक्षा केंद्र पर छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया गया। हालांकि, वीडियो में किए गए दावों की अधिकारीक पुष्टि नहीं हुई है। आयोग या स्थानीय प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Kannauj News: बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद की बड़ी पहल, भेजी गई ये जरूरी चीजें

कर्मचारी चयन आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in और क्षेत्रीय वेबसाइटों पर समय-समय पर जानकारी लेते रहें। आयोग ने यह भी आश्वासन दिया है कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, उन्हें जल्द ही नई तारीखों की जानकारी दे दी जाएगी।

परीक्षा के पहले ही दिन इस तरह का व्यवधान SSC की तैयारी पर सवाल खड़े करता है। देशभर में लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद लेकर परीक्षा में शामिल होते हैं, ऐसे में परीक्षा के आयोजन में इस तरह की लापरवाही से उनकी मेहनत और मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

Shimla Bank Scam: बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी पर 3.70 करोड़ रुपय के हेराफेरी का आरोप, ऐसे हुआ खुलासा

अब यह देखना होगा कि आयोग कितनी जल्दी और पारदर्शी तरीके से दोबारा परीक्षा आयोजित करता है और अभ्यर्थियों के विश्वास को कैसे बहाल करता है।

Location :