SSC CGL Result 2025: JSO और अन्य पदों के लिए कट-ऑफ अंक जारी, PDF डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर चेक करें

SSC CGL Tier-1 Result 2025 जारी, 1,39,395 उम्मीदवार टियर-2 के लिए योग्य घोषित। JSO, सांख्यिकी अन्वेषक और अन्य पदों के कट-ऑफ अंक भी जारी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट और कट-ऑफ देख सकते हैं।

Updated : 19 December 2025, 10:15 AM IST
google-preferred

New Delhi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL Tier-1 Result 2025 आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से कुल 1,39,395 अभ्यर्थियों को टियर-2 परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है। रिजल्ट के साथ ही श्रेणीवार और पदवार कट-ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

SSC CGL Tier-1 परीक्षा का आयोजन 12 से 26 सितंबर 2025 के बीच किया गया था। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपनी योग्यता स्थिति (Qualified/ Not Qualified) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 14,438 पदों को भरा जाना है, जिसमें विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।

JOb News: इंजीनियर्स के लिए खुशखबरी! HPCL ने कई पदों पर जारी की वैकेंसी, जानिये नौकरी की फुल अपडेट

उम्मीदवारों की संख्या और चयन

रिजल्ट के अनुसार, कुल उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से 6,196 उम्मीदवारों को जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) पद के लिए, 2,781 उम्मीदवारों को सांख्यिकी अन्वेषक (ग्रुप-II) पद के लिए और 1,30,418 उम्मीदवारों को अन्य पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। पदवार कट-ऑफ की बात करें तो JSO पद के लिए सबसे अधिक कट-ऑफ अंक रहे, इसके बाद सांख्यिकी अन्वेषक (ग्रुप-II) का स्थान रहा, जबकि अन्य पदों के लिए कट-ऑफ अपेक्षाकृत कम रहे।

SSC CGL Results 2025

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

कट-ऑफ अंक और श्रेणीवार विवरण

SSC ने रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं। विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ अंक निर्धारित किए गए हैं। इससे उम्मीदवारों को यह समझने में आसानी होगी कि वे टियर-2 परीक्षा में शामिल होने के योग्य हैं या नहीं।

रिजल्ट कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. "Result" सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. SSC CGL Tier-1 Result 2025 लिंक खोलें।
  4. PDF फाइल डाउनलोड करें और Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर या नाम खोजें।

Govt Job: लाख से ज़्यादा चाहिए सैलरी? Bank of India की भर्ती में मिल रहा सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

अधिकारिक अधिकारियों ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे केवल SSC की वेबसाइट से ही रिजल्ट देखें और किसी अनाधिकृत वेबसाइट या अफवाह पर भरोसा न करें। टियर-2 परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को आगे की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी गई है। SSC CGL परीक्षा 2025 देशभर के युवाओं के लिए केंद्रीय सरकारी नौकरियों में प्रवेश का महत्वपूर्ण अवसर है। टियर-1 रिजल्ट घोषित होने के बाद अब टियर-2 की तैयारियों में अभ्यर्थियों की उत्सुकता बढ़ गई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 December 2025, 10:15 AM IST

Related News

No related posts found.