

SSC ने CGL परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
SSC CGL 2025
नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के लिए तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। बता दें कि कल यानी सोमवार को SSC ने CGL परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस नोटिफिकेशन के जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2025 तय की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। जिसमें, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों जैसे SC, ST, OBC और अन्य के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण की जांच करनी चाहिए।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
SSC CGL 2025 में आवेदन करने के लिए सामान्य (General), OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बिना शुल्क जमा किए आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे। वहीं, SC, ST, PH और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या ई-चालान के जरिए किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है-