AAO Recruitment 2026: इस राज्य में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, कृषि से जुड़े युवाओं के लिए आई खास भर्ती

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी के 118 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 10 से 30 जनवरी 2026 तक होंगे। कृषि या बागवानी स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को ₹44,900 प्रारंभिक वेतन मिलेगा।

Updated : 8 January 2026, 5:50 PM IST
google-preferred

Odisha: ओडिशा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer- AAO) भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना 31 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत राज्य के कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग में ग्रुप-बी श्रेणी के कुल 118 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती की खास बात यह है कि कुल पदों में से 40 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इससे महिला उम्मीदवारों को सरकारी सेवा में आगे बढ़ने और कृषि क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने का अच्छा अवसर मिलेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और योग्य उम्मीदवारों को ही नियुक्ति दी जाएगी।

JOb News: इंजीनियर्स के लिए खुशखबरी! HPCL ने कई पदों पर जारी की वैकेंसी, जानिये नौकरी की फुल अपडेट

आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 10 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य दिशा-निर्देश भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि में स्नातक (B.Sc Agriculture) या बागवानी में स्नातक (B.Sc Horticulture) की डिग्री होना अनिवार्य है। आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि इन दोनों डिग्रियों के अलावा किसी अन्य योग्यता को मान्य नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा, उम्मीदवार को उड़िया भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। अभ्यर्थी को उड़िया पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए। उड़िया भाषा से संबंधित योग्यता को लेकर अधिसूचना में चार मानदंड बताए गए हैं, जिनमें से किसी एक को पूरा करना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना भी अनिवार्य शर्त है।

आवेदन शुल्क का विवरण

AAO भर्ती 2026 के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। सामान्य, ओबीसी और SEBC वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। हालांकि आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के दोनों पेपर में शामिल होंगे, उन्हें यह शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है। इन वर्गों के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन इनके लिए शुल्क वापसी की व्यवस्था लागू नहीं होगी।

सैलरी और पद की जिम्मेदारी

सहायक कृषि अधिकारी का पद न केवल सम्मानजनक है, बल्कि इसमें आकर्षक वेतन भी दिया जाता है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति ओडिशा संशोधित वेतनमान नियम 2017 के तहत की जाएगी। यह पद लेवल-10, सेल-1 के अंतर्गत आता है।

Lucknow Crime News: हजरतगंज में युवक ने कार के भीतर खुद को मारी गोली, मौत पर गहराया शक

इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 44,900 रुपये प्रति माह का शुरुआती मूल वेतन मिलेगा। इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA) और अन्य सरकारी भत्ते भी समय-समय पर जोड़े जाएंगे, जिससे कुल मासिक आय और अधिक हो जाएगी।

सहायक कृषि अधिकारी का मुख्य कार्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, फसल सुधार, मिट्टी परीक्षण और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना होता है। यह नौकरी उन युवाओं के लिए खास है जो कृषि क्षेत्र में रहकर किसानों के साथ सीधे काम करना चाहते हैं और समाज के विकास में योगदान देना चाहते हैं।

Location : 
  • Odisha

Published : 
  • 8 January 2026, 5:50 PM IST

Advertisement
Advertisement