30 हजार से 1.2 लाख तक वेतन! IOCL में Junior Engineer भर्ती शुरू, जल्दी करें आवेदन!

IOCL ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 September 2025, 12:35 PM IST
google-preferred

New Delhi: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर सामने आया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इसके तहत 2025 में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 28 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

IOCL ने यह साफ कर दिया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना आवश्यक है। सामान्य और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी है कि उन्होंने कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा किया हो। वहीं, आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी) को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और उन्हें 55 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा की आवश्यकता होगी।

IOCL में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती: आपकी डिग्री के हिसाब से होगी नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया शुरू

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक जुलाई 2025 तक उम्र 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया

IOCL ने इस भर्ती के लिए तीन चरणों की भर्ती प्रक्रिया निर्धारित की है। सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा में शामिल होना होगा, जहां उनकी तकनीकी और ज्ञान आधारित क्षमताओं की परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और ग्रुप टॉक के जरिए उम्मीदवारों की संवाद क्षमता और सोच को परखा जाएगा। अंतिम चरण में पर्सनल इंटरव्यू होगा, जिसमें उम्मीदवारों की व्यक्तिगत क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को नौकरी के लिए चयनित किया जाएगा।

सोर्स- इंटरनेट

वेतनमान और अन्य लाभ

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा। IOCL ने जूनियर इंजीनियर के पद के लिए वेतन 30,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये प्रति माह तक तय किया है। यह वेतनमान सरकारी नौकरी के लिहाज से बहुत ही आकर्षक है और युवाओं को इस अवसर के प्रति और अधिक उत्साहित कर रहा है।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी (पर्सन विद डिसएबिलिटी) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह से मुक्त है। इसका मतलब है कि ये वर्ग बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर: MP पुलिस में निकली 7500 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया को आसान और सहज बनाया गया है। उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद, उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता, अन्य जानकारी और फोटो-हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। शुल्क लागू होने पर ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की सलाह दी जाती है।

अंतिम तिथि

आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इस तिथि तक उम्मीदवारों को अपना प्रिंट आउट सुरक्षित रखना होगा।

Location :