

डीआरडीओ ने अपने भर्ती एवं मूल्यांकन केंद्र के तहत साइंटिस्ट के विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
डीआरडीओ भर्ती 2025
नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर प्रदान किया है जो साइंटिस्ट के रूप में अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। डीआरडीओ ने अपने भर्ती एवं मूल्यांकन केंद्र (DRDO-RAC) के तहत साइंटिस्ट के विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसके तहत कुल 148 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों को रोजगार समाचार में प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों के भीतर आवेदन जमा करना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
भरे जाने वाले पदों का विवरण
डीआरडीओ ने विभिन्न श्रेणियों में साइंटिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। जिसमें DRDO में साइंटिस्ट ‘बी’ में 127 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ADA में साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘बी’ में 9 पदों और
साइंटिस्ट ‘बी’ के एनकैडरेड में 12 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा को पूरा करना होगा। योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जानें क्या है चयन प्रक्रिया
डीआरडीओ में साइंटिस्ट के पदों पर चयन के लिए GATE स्कोर महत्वपूर्ण है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम क्लास बैचलर डिग्री होना जरूरी है। चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी-
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
सामान्य (UR), EWS और OBC पुरुष उम्मीदवार के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा। जबकि, SC/ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-