Home Guard Vacancy: झारखंड में होमगार्ड के पदों पर हजारों भर्ती, ये भी करें अप्लाई

होमगार्ड में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 31 May 2025, 6:18 PM IST
google-preferred

रांची: अगर आप नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और 7वीं या 10वीं पास हैं, तो झारखंड से आपके लिए एक जबरदस्त खुशखबरी है। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने होमगार्ड के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार NIC Ranchi द्वारा उपलब्ध आधिकारिक वेबसाइट (rpotalhg.egovran.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2025 से शुरू होगी और 30 जून 2025 तक चलेगी।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत 1614 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन क्षेत्रों में होगी नियुक्तियां
कांके, रातु, चान्हो, माण्डर, लापुंग, बुढमू, बेड़ो, नामकुम, अनगढ़ा, सिल्ली, खलारी, नगड़ी, इटकी, राहे, बुण्डू, सोनाहातु, तमाड़, ओरमांझी सहित अन्य प्रखंड।

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के अंतर्गत ग्रामीण गृह रक्षक पद के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 7वीं पास होना अनिवार्य है, जबकि शहरी गृह रक्षक पद के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 की स्थिति के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी। यदि उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग, इलेक्ट्रीशियन, कुकिंग जैसी तकनीकी दक्षता है, तो यह अतिरिक्त लाभ दे सकती है।

चयन प्रक्रिया
होमगार्ड भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों को हिन्दी लेखन परीक्षा देनी होगी। केवल शहरी गृह रक्षक पद के लिए तकनीकी दक्षता परीक्षा भी ली जाएगी।

आवेदन शुल्क
सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जो एक समान रखा गया है।
ऐसे करें आवेदन
• आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (rpotalhg.egovran.in) पर जाना होगा।
• होमपेज पर आपको "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद उम्मीदवारों को खुद का रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करना होगा।
• अब आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
• आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Location : 

Published :