Donald Trump Viral Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस हरकत ने किया हैरान, दुनिया भर में चर्चा, देखिये वायरल वीडियो

मलेशिया में शुरू हुए आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयरपोर्ट पर अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रंप मलेशिया के साथ व्यापार और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 October 2025, 2:10 PM IST
google-preferred

Malaysia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने मलेशिया पहुँचे। कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ, जहाँ ट्रंप ने मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन किया और माहौल को हल्का करने के लिए कुछ डांस मूव्स भी दिखाए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग राष्ट्रपति ट्रंप के अनोखे अंदाज़ की तारीफ़ कर रहे हैं।

ट्रंप का यह दौरा उनके दूसरे कार्यकाल की पहली एशिया यात्रा का हिस्सा है। उनके इस दौरे का मकसद मलेशिया के साथ व्यापार, सुरक्षा और पर्यटन सहयोग को मजबूत बनाना है। ट्रंप का यह हल्का-फुल्का पल उनकी सख्त और औपचारिक छवि से बिलकुल अलग नजर आया, जिससे जनता के बीच उनका सहज और दोस्ताना पक्ष सामने आया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर ट्रंप का यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। कई यूजर्स ने इसे राष्ट्रपति की “आत्मविश्वासी और जनता से जुड़ाव दिखाने वाली छवि” बताया, जबकि कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक तनाव के बीच एक “सकारात्मक पल” के रूप में देखा। वीडियो में ट्रंप को स्थानीय कलाकारों के साथ ताल मिलाते हुए देखा जा सकता है।

समिट के मुख्य मंच का हिस्सा नहीं होंगे ट्रंप

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप समिट के मुख्य मंच का हिस्सा नहीं होंगे। वे इसके बजाय मलेशिया और अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े समझौतों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

ट्रंप की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थिरता और सुरक्षा को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा चल रही है। आसियान शिखर सम्मेलन में आज मलेशिया, कंबोडिया और थाईलैंड के नेताओं के बीच एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना जताई जा रही है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने उठाया भारत की कर प्रणाली पर सवाल, दे डाली ये धमकी

मलेशिया के प्रधानमंत्री को धन्यवाद

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म करने में मलेशिया की भूमिका की सराहना करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री इब्राहिम अनवर का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं मलेशिया के प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

ट्रंप ने यह भी बताया कि कुआलालंपुर में कंबोडिया और थाईलैंड के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर होंगे, जो दक्षिण एशिया में स्थिरता की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

PM मोदी ने फिर थपथपाई अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पीठ, गाज़ा में शांति के लिए की जमकर तारीफ

द्विपक्षीय वार्ता पर जोर

इस यात्रा के दौरान अमेरिका और मलेशिया के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत की संभावना है। इनमें आर्थिक निवेश, सुरक्षा सहयोग, साइबर सुरक्षा और ऊर्जा साझेदारी प्रमुख विषय होंगे। ट्रंप का यह दौरा अमेरिका की एशिया नीति को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है।

Location : 
  • Malaysia

Published : 
  • 26 October 2025, 2:10 PM IST