Russia Earthquake: परमाणु बम के बराबर था रुस का भूकंप, जानें 8.8 तीव्रता के झटकों का मतलब

रुस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप के झटके जापान के हिरोशिमा में फटे परमाणु से कन नहीं हैं। 8.8 तीव्रता का भूकंप ने रुस को हिला कर रख दिया। भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल या मोमेंट मैग्नीट्यूड स्केल (Mw) पर मापा जाता है। यह एक लॉगरिदमिक स्केल है, यानी हर एक अंक की बढ़ोतरी से ऊर्जा 31.6 गुना बढ़ जाती है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 July 2025, 4:21 PM IST
google-preferred

New Delhi: रुस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप के झटके जापान के हिरोशिमा में फटे परमाणु से कन नहीं हैं। 8.8 तीव्रता का भूकंप ने रुस को हिला कर रख दिया। 8.8 तीव्रता के भूकंप की ऊर्जा 9 x 10^17 को हिरशिमा बम की ऊर्जा 6.3 x 10^13 से भाग देने पर 1.43 x 10^4 जूल्स आता है, जिससे पता चलता है कि 8.8 तीव्रता के भूकंप की ऊर्जा 14,300 हिरोशिमा परमाणु बम एक साथ फटने पर निकलने वाली एनर्जी के बराबर है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह संख्या 9000 हिरोशिमा बमों के बराबर भी बताई गई है।

8.8 तीव्रता का भूकंप कितना ताकतवर होता है?

भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल या मोमेंट मैग्नीट्यूड स्केल (Mw) पर मापा जाता है। यह एक लॉगरिदमिक स्केल है, यानी हर एक अंक की बढ़ोतरी से ऊर्जा 31.6 गुना बढ़ जाती है। उदाहरण के लिए, 8.8 तीव्रता का भूकंप 7.8 तीव्रता के भूकंप से 31.6 गुना और 6.8 तीव्रता से लगभग 1000 गुना ज्यादा ताकतवर होता है।

8.8 तीव्रता का भूकंप "ग्रेट अर्थक्वेक" की श्रेणी में आता है। यह इतना शक्तिशाली होता है कि यह इमारतों, सड़कों और पूरे शहर को तबाह कर सकता है। इसकी ऊर्जा को जूल्स (Joules) में मापा जाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार 8.8 तीव्रता का भूकंप लगभग 9 x 10^17 जूल्स ऊर्जा छोड़ता है।

रिसर्चगेट की स्टडी 'कंपेरिजन बिटविन द सीस्मिक एनर्जी रिलीज्ड ड्यूरिंग अर्थक्वेक विद टंस ऑफ टंस टीएनटी' के अनुसार 8.8 तीव्रता का भूकंप 6.27 मिलियन टन टीएनटी के बराबर होता है, जो करीब 10,000-14,000 हिरोशिमा बमों की रेंज में आता है। 8.8 तीव्रता के भूकंप को 9000 परमाणु बमों के बराबर जो बताया गया है, उसकी गणना में भूकंप की गहराई और फॉल्ट की प्रकृति की वजह से अंतर हो सकता है। हालांकि, रिसर्चगेट की रिपोर्ट के अनुसार इस अनुमान को भी सही माना जा सकता है।

एक्सपर्ट का राय

आपदा एक्सपर्ट डॉक्टर विनोद शर्मा ने कहा कि 8.8 तीव्रता का भूकंप बेहद शक्तिशाली और खतरनाक होता है। इसका असर जापान के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया जैसे कई इलाकों में हो सकता है। साथ ही हवाई में भी इसका असर होगा। इन सभी इलाकों के लिए सुनामी का खतरा ज्यादा है। अभी इतना बड़ा भूकंप आया है, जाहिर सी बात है कि इसके बाद और छोटे भूकंप आ सकते हैं। भूकंप के केंद्र के पास के इलाकों में सावधानियां बरती जा रही है।

1945 में हिरोशिमा पर गिराया गया परमाणु बम ("लिटिल बॉय") 15 किलोटन टीएनटी के बराबर था। इसका मतलब है कि इसने 6.3 x 10^13 जूल्स ऊर्जा छोड़ी। एक किलोटन टीएनटी 4.184 x 10^12 जूल्स के बराबर होता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 July 2025, 4:21 PM IST