

पाकिस्तान के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्यार अचानक से बढ़ता जा रहा है। भारत के साथ बढ़ते टैरिफ के तनाव के बीच पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर दो महीने में दूसरी बार अमेरिका का दौरा करने जा रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाक आर्मी चीफ
New Delhi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान के लिए प्यार अचानक से बढ़ता जा रहा है। भारत के साथ बढ़ते टैरिफ के तनाव के बीच पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर दो महीने में दूसरी बार अमेरिका का दौरा करने जा रहे हैं।
जनरल मुनीर इस सप्ताह के आखिर में अमेरिकी सेंटर कमांड की कमान में बदलाव में शामिल होंगे। दो महीने से भी कम समय में यह उनकी दूसरी वॉशिंगटन यात्रा है। इसके पहले मुनीर ने जून में वॉइट हाउस का दौरा किया था, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बंद कमरे में लंच पर उनकी मेजबानी की थी।
जून में मुनीर ने ट्रंप के साथ किया था लंच
18 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और असीम मुनीर ने व्हाइट हाउस के अंदर एक साथ लंच किया था। मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा था कि मुनीर से मिलना उनके लिए सम्मान की बात थी। यह पहली बार था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने वरिष्ठ नागरिक अधिकारियों के बिना ही व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख की मेजबानी की थी। राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, दोनों के बीच यह मुलाकात कैबिनेट रूम में हुई। इस दौरान प्रेस को वहां रहने की परमिशन नहीं दी गई थी।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जून में दो घंटे तक बैठक चली थी, जिसमें व्यापार, आर्थिक विकास और क्रिप्टोकरेंसी पर चर्चा हुई। ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रोकने के लिए जनरल मुनीर की तारीफ की और कहा, 'मैं उन्हें यहां इसलिए चाहता था क्योंकि मैं उन्हें युद्ध में न जाने और उसे समाप्त करने के लिए धन्यवाद देना चाहता था।'
पाकिस्तानी न्यूज साइट डॉन के मुताबिक, असीम मुनीर अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। वह अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में सम्मिलित होंगे। इस दौरान वह माइकल कुरिला को पाकिस्तानी सरकार के निशान-ए-इम्तियाज (सैन्य) सम्मान से भी नवाजेंगे।
जनरल असीम मुनीर यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर जनरल माइकल ई कुरिल्ला के विदाई समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका की यात्रा करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कुरिल्ला का विदाई समारोह फ्लोरिडा के टैम्पा स्थित CENTCOM मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। CENTCOM के कमांडर जनरल माइकल ई कुरिल्ला ने जुलाई के अंत में पाकिस्तान की यात्रा की थी।