COVID: सिंगापुर, हांगकांग में कोविड के बढ़े मामलों के बीच जानिए भारत की ताजा स्थिति

सिंगापुर और हांगकांग जैसे एशियाई देशों में संक्रमण की नई लहर के साथ COVID-19 के मामले तेजी से फैल रहे हैं। लेकिन इस मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 May 2025, 2:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत में फिलहाल कोविड-19 मामलों की नई लहर की आशंका नहीं है, भले ही सिंगापुर और हांगकांग जैसे एशियाई देशों में संक्रमण की नई लहर तेजी से फैल रही है। देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भारत में मौजूदा स्थिति "पूरी तरह नियंत्रण में" है और 19 मई, 2025 तक केवल 257 सक्रिय मामले सामने आए हैं।

समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), आपातकालीन चिकित्सा राहत (ईएमआर), आईसीएमआर, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और केंद्र सरकार के प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। पीटीआई के अनुसार, बैठक में बताया गया कि "इनमें से अधिकांश संक्रमण मामूली हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है।"

यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब सिंगापुर और हांगकांग में कोविड-19 संक्रमण में तेज उछाल देखा गया है, जो जेएन.1 और इसके उप-वेरिएंट के कारण हुआ है। इन देशों में अस्पताल में भर्ती होने की दर और मौतों में वृद्धि देखी जा रही है।

भारत सतर्क पर घबराने की जरूरत नहीं

देश के जाने-माने महामारी विशेषज्ञ डॉ. रमन गंगाखेडकर ने कहा कि भारत में अभी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में उल्लेखनीय वृद्धि नहीं होती, तब तक चिंता की कोई बात नहीं है।" उन्होंने बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को कोविड-19 के लिए उचित व्यवहार जैसे मास्क पहनना, हाथ साफ रखना और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत के पास पुणे स्थित जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स द्वारा विकसित ओमीक्रॉन-विशिष्ट वैक्सीन GEMCOVAC-19 है और जरूरत पड़ने पर इसका उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।

इन राज्यों में मिले सबसे अधिक केस

केरल में 12 मई के बाद से सबसे ज़्यादा 69 नए मामले सामने आए हैं, उसके बाद महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम जैसे राज्यों में सिंगल डिजिट में मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही, मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह IDSP और ICMR के तहत निगरानी और सतर्कता बनाए रखेगा।

हांगकांग और सिंगापुर में बिगड़ती स्थिति

भारत में स्थिति नियंत्रण में है, वहीं सिंगापुर में कोविड मामलों में 28% की वृद्धि देखी गई है। अप्रैल के अंत में 11,100 मामले थे। जो मई के पहले सप्ताह में बढ़कर 14,200 हो गए। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में भी 30% की वृद्धि हुई।

हांगकांग में भी स्थिति चिंताजनक है। 3 मई को समाप्त सप्ताह में 31 मौतें हुईं, जो एक साल में सबसे अधिक है। वहीं, 10 मई तक के सप्ताह में 1,042 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह के 972 मामलों से अधिक हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 May 2025, 2:31 PM IST