

जहां उत्तर कोरिया की जनता गरीबी और भूख से जूझ रही है, वहीं तानाशाह किम जोंग उन करोड़ों डॉलर महंगी शराब, लग्जरी सिगरेट और विदेशी भोजन पर खर्च कर शाही जीवन जी रहे हैं।
किम जोंग उन की आलीशान लाइफस्टाइल (Img: Google)
New Delhi: उत्तर कोरिया की जनता जहां भूख, गरीबी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण मुश्किलों से गुजर रही है, वहीं देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। उनके शाही ठाठ-बाट में महंगी शराब, विशेष सिगरेट और विदेशों से मंगाए गए भोजन का खास स्थान है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि किम अपनी जीवनशैली पर करोड़ों डॉलर खर्च करते हैं, जबकि आम नागरिकों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है।
किम जोंग उन को महंगी शराबों का बेहद शौक है। ब्रिटेन के एक डिफेंस एक्सपर्ट के अनुसार, किम को ब्लैक लेबल स्कॉच व्हिस्की और हेनेसी ब्रांडी खास पसंद है। इनकी एक बोतल की कीमत 7,000 डॉलर तक होती है। अनुमान है कि वे हर साल लगभग 30 मिलियन डॉलर सिर्फ हाई-क्वालिटी शराब आयात करने में खर्च कर डालते हैं।
किम जोंग उन (Img: Google)
खाने-पीने की बात करें तो किम जोंग उन किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। उन्हें इटली का पर्मा हैम और स्विस एममेंटल चीज बेहद पसंद है। उनके पूर्व सुशी शेफ ने खुलासा किया था कि किम और उनके पिता दुनिया के सबसे महंगे कोबे स्टेक और क्रिस्टल शैंपेन के साथ डिनर करते थे।
किम को जंक फूड का भी शौक है। 1997 में इटली से एक शेफ को केवल उनके परिवार के लिए पिज्जा बनाने के लिए बुलाया गया था। इसके अलावा, उन्हें ब्राजील की कॉफी भी बेहद पसंद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इस पर सालाना लगभग 9,67,000 डॉलर से ज्यादा खर्च करते हैं।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बुलाई आपात बैठक, अमेरिका समेत कई देशों की नजर
किम जोंग उन को लग्जरी सिगरेट का भी शौक है। कहा जाता है कि वे यवेस सेंट लॉरेंट की ब्लैक सिगरेट पीते हैं, जो खासतौर पर सोने की पन्नी में लिपटी होती हैं। 2014 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वे नियमित रूप से ‘स्नेक वाइन’ का सेवन करते हैं। इसे ताकत और पुरुषत्व बढ़ाने वाला पेय माना जाता है।
दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट बताती हैं कि किम की यह जीवनशैली उनके स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ रही है। माना जाता है कि उनका वजन 136 किलो से अधिक हो चुका है। शराब, सिगरेट और भारी-भरकम खाने की आदतें उनकी सेहत के लिए खतरा साबित हो सकती हैं।
किम जोंग उन की इस शाही जीवनशैली ने एक बार फिर उत्तर कोरिया में आम नागरिकों और शीर्ष नेतृत्व की जिंदगी के बीच गहरी खाई को उजागर किया है। जहां नागरिक गरीबी और कुपोषण से जूझ रहे हैं, वहीं उनका नेता विदेशी लक्जरी पर करोड़ों खर्च करता है।