उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बुलाई आपात बैठक, अमेरिका समेत कई देशों की नजर

डीएन ब्यूरो

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने बुधवार को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक शीर्ष टीम की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति पर चर्चा होगी। वहां के सरकारी मीडिया की खबर से यह जानकारी मिली है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बुधवार को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक शीर्ष समिति की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति पर चर्चा होगी। वहां के सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

इमरान खान बोले- मोदी चुनाव जीतते हैं तो सुलझ सकता है कश्‍मीर विवाद
हालांकि उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से प्राप्‍त हो रही खबरों के आधार पर कहा जा रहा है कि किम प्योगयांग की आर्थिक स्थिति में सुधार के मुद्दे पर फोकस कर सकते हैं। बाकी दूसरा कोई मसला नहीं होगा। 

मैक्सिको से आने वाले घुसपैठियों को ट्रंप की चेतावनी.. अमेरिका भर चुका है, वापस मुड़ जाओ

हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में किम ने मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति में पार्टी की नई सामरिक रेखा का पालन करने के लिए कहा है। इसके अलावा पार्टी और देश में लंबित तमाम मामलों के आवश्‍यक समाधान के लिए गहन विश्लेषण भी किया गया। 

मेरी मृत्‍यु के बाद भारत से ही हो सकता है मेरा उत्‍तराधिकारी: दलाई लामा

केन्द्रीय समिति मौजूदा स्थिति की आवश्‍यकता के अनुसार नई नीति और संघर्ष के तरीकों पर अपना रुख स्‍पष्‍ट करेगी।

वहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन अमेरिकी नेता से वार्ता करने के लिए वॉशिंगटन गए हुए हैं। 

फरवरी में हुई थी ट्रंप-किम की मुलकात 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किम जोंग उन फरवरी माह में हनोई में मिले थे। हालाकि यह शिखर वार्ता विफल रही थी। वार्ता विफल होने के के बाद केंद्रीय समिति की यह आपात बैठक हो रही है। बैठक में दोनों नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई थी। 










संबंधित समाचार