इजराइल की लेबनान में Air Strike; IDF का दावा हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर ढेर

हमले को लेकर इजरायल ने बड़ा दावा किया है। इजरायल ने कहा है कि उसने रविवार को लेबनान की राजधानी पर हवाई हमले में हिजबुल्‍लाह के टॉप कमांडर हायथम अली तबताबाई को मार गिराया है। इस हमले में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग को निशाना बनाया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 November 2025, 3:01 AM IST
google-preferred

New Delhi: लेबनान में हमले को लेकर इजरायल ने बड़ा दावा किया है। इजरायल ने कहा है कि उसने रविवार को लेबनान की राजधानी पर हवाई हमले में हिजबुल्‍लाह के टॉप कमांडर हायथम अली तबताबाई को मार गिराया है। इस हमले में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग को निशाना बनाया गया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बेरूत में हुए इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।

एक बयान में आईडीएफ की ओर से कहा गया कि तबातबाई हिजबुल्लाह के असल चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर काम करता था और ईरान के सहायता वाले संगठन के कमांड स्ट्रक्चर में सेक्रेटरी-जनरल नईम कासिम से ठीक नीचे रैंक पर था। हालांकि, खबर लिखे जाने तक हिजबुल्लाह की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया था।

इजरायल की एयरस्ट्राइक

इजरायल की ओर से यह टारगेटेड हमला दहिह में हुआ जो दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह का घनी आबादी वाला गढ़ है। इजरायल अक्सर ग्रुप की मिलिट्री एक्टिविटी का हब बताता है।

बता दें कि दशकों से तबाताबाई ने कथित तौर पर कई प्रभावशाली मिलिट्री पोस्ट संभाली हैं, जिसमें एलीट राडवान फोर्स की कमांड, सीरिया में तैनात हिजबुल्लाह यूनिट्स की देखरेख और ग्रुप के क्रॉस-बॉर्डर ऑपरेशन्स से जुड़े अहम रोल शामिल हैं।

IDF को मिली बड़ी कामयाबी

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तबाताबाई को इजरायल लंबे समय से हिजबुल्लाह के सबसे स्ट्रेटेजिक रूप से अहम कमांडरों में से एक माना है। कहा जा रहा है कि इजरायल ने रविवार के हमले को एक बड़ी ऑपरेशनल बढ़त के तौर पर देखा और कहा कि तबाताबाई को हटाने से हिज्बुल्लाह की लंबे समय की स्ट्रेटेजिक प्लानिंग और तैयारी पर काफी असर पड़ेगा। (समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 November 2025, 3:01 AM IST