

कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
भारत नेपाल बार्डर के सोनौली में हाई अलर्ट
महराजगंज: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस कायराना हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। देश की सीमाओं से लेकर महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में स्थित भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर भी सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है।
डायनामाइट न्यूज के संवाददाता के मुताबिक जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के स्पष्ट निर्देश के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीमा से गुजरने वाले हर व्यक्ति, वाहन और सामान की गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
पुलिस के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं। सीमा पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से तैनात है और हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है, जो वाहनों और सामानों की तलाशी लेने में मदद कर रही है। सीमा पर ड्रोन से भी निगरानी बढ़ाई जा सकती है, ताकि किसी भी तरह की गतिविधि का तुरंत जवाब दिया जा सके।
लू से बचने के लिए केवल प्याज नहीं ये चीज भी आती है बेहद काम, अभी जान लीजिए नाम