गाजा पर कहर जारी: बम, भूख और बेघर जिंदगी के बीच हर दिन मौत का तांडव, 22 महीने में 61,827 लोगों की मौत

गाजा पट्टी में इजरायली हमलों ने हालात नर्क से भी बदतर बना दिए हैं। एक ओर बमों और गोलियों की बरसात है, तो दूसरी ओर भूख और कुपोषण लोगों को लील रही है। स्कूलों तक पर हमले हो रहे हैं और मानवीय सहायता मांगने वाले भी मौत के मुंह में समा रहे हैं। ताजा हालात पर 600 शब्दों की विशेष रिपोर्ट।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 17 August 2025, 10:27 AM IST
google-preferred

New Delhi: गाजा पट्टी एक बार फिर इजरायली हमलों की चपेट में है। हर दिन की शुरुआत मौत और तबाही की नई कहानी के साथ हो रही है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 51 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 369 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें कई ऐसे लोग शामिल थे जो सिर्फ मानवीय सहायता लेने गए थे, लेकिन उन्हें भी निशाना बना दिया गया।

गाजा बना मलबे का ढेर

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। अक्टूबर 2023 से अब तक 61,827 लोग मारे जा चुके हैं और 1,55,275 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बमबारी ने गाजा की रफ्तार थाम दी है और ऊंची इमारतें अब खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं। सड़कें, अस्पताल और स्कूल – हर जगह सिर्फ मलबा और मातम है।

मानवीय सहायता के लिए भी मिल रही है मौत

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इस त्रासदी की भयावहता को उजागर करते हुए बताया कि मई 2025 से अब तक 1,760 लोग केवल मानवीय मदद मांगते समय मारे गए। अगस्त की शुरुआत में जारी हुए आंकड़ों की तुलना में यह संख्या तेजी से बढ़ी है। गाजा मंत्रालय का कहना है कि 27 मई के बाद से अब तक 1,898 लोग सहायता मांगते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्कूल पर हमला, मासूमों पर कहर

गाजा सिटी में एक स्कूल पर हुए इजरायली हमले ने दुनिया को झकझोर दिया। शुक्रवार शाम जब विस्थापित लोग स्कूल में शरण लिए हुए थे, तब वहां बम गिराया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मारे गए। स्कूल का परिसर चीखों और आंसुओं से भर गया। इस हमले ने दिखा दिया कि अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है- न स्कूल, न अस्पताल, न घर।

भूख और कुपोषण बन रहे हैं गाजा के नए दुश्मन

गाजा में मौत अब सिर्फ हमलों से नहीं बल्कि भूख से भी हो रही है। सूप किचन के बाहर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की लंबी कतारें इस बात का गवाह हैं कि एक वक्त का खाना मिलना भी अब एक चुनौती बन चुका है। हेलिकॉप्टर और विमानों से गिराई जा रही राहत सामग्री भी जरूरत के आगे नाकाफी साबित हो रही है।

239 की मौत भूख से, 106 बच्चे शामिल

14 अगस्त को गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब तक भूख और कुपोषण से 239 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 106 बच्चे हैं। यह आंकड़ा दुनिया को गाजा की अंदरूनी पीड़ा की एक और झलक दिखाता है।

इजरायल का दावा

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा है कि उसने उत्तरी गाजा के बेत हनून इलाके में हमास की 2.4 किमी लंबी सुरंग को ब्लॉक कर दिया है और कई भूमिगत ढांचों को नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा खान यूनिस में हमास के वरिष्ठ कमांडर नासिर मूसा के मारे जाने का भी दावा किया गया है।

दुनिया सुन रही गाजा की चीखें

गाजा की चीखें अब केवल सीमित क्षेत्र तक नहीं, बल्कि पूरी दुनिया तक पहुंच चुकी हैं। हर जगह से हमदर्दी तो है, लेकिन असल में मदद के लिए हाथ बंधे हैं। लाखों लोग बेघर, भूखे और भयभीत हैं, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब तक प्रभावी कदम नहीं उठा पाया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 August 2025, 10:27 AM IST