गाजा पर कहर जारी: बम, भूख और बेघर जिंदगी के बीच हर दिन मौत का तांडव, 22 महीने में 61,827 लोगों की मौत
गाजा पट्टी में इजरायली हमलों ने हालात नर्क से भी बदतर बना दिए हैं। एक ओर बमों और गोलियों की बरसात है, तो दूसरी ओर भूख और कुपोषण लोगों को लील रही है। स्कूलों तक पर हमले हो रहे हैं और मानवीय सहायता मांगने वाले भी मौत के मुंह में समा रहे हैं। ताजा हालात पर 600 शब्दों की विशेष रिपोर्ट।