Site icon Hindi Dynamite News

डलास में भारतीय नागरिक की निर्मम हत्या पर डोनाल्ड ट्रंप का तीखा रिएक्शन, जानें उन्होंने क्या कहा…

डलास में भारतीय नागरिक की सिर काटकर हत्या की घटना पर डोनाल्ड ट्रंप का तीखा बयान आया है। उन्होंने आरोपी को कानून की पूरी ताकत से सजा दिलाने का वादा किया है। घटना ने अमेरिकी समाज में अप्रवासी नीतियों को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
डलास में भारतीय नागरिक की निर्मम हत्या पर डोनाल्ड ट्रंप का तीखा रिएक्शन, जानें उन्होंने क्या कहा…

Washington: अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास शहर में 10 सितंबर को हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने पूरे भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। मूल रूप से भारत के कर्नाटक राज्य के रहने वाले चंद्र नागमल्लैया की सिर कलम कर निर्मम हत्या कर दी गई। यह हत्या डलास के एक मोटल ‘डाउनटाउन सुइट्स’ में हुई और आरोपी कोई और नहीं, बल्कि नागमल्लैया का सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज था। अब इस घटना पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का तीखा रिएक्शन सामने आया है। ट्रंप ने इस वीभत्स कृत्य की घोर निंदा करते हुए आरोपी को ‘प्रथम श्रेणी का मुजरिम’ बताया और उसे कानून की पूरी सख्ती से सजा दिलाने का वादा किया।

हत्या से पहले मामूली विवाद, फिर भड़का हत्यारा

डलास पुलिस के अनुसार, नागमल्लैया और कोबोस के बीच एक वॉशिंग मशीन को लेकर विवाद हुआ था। नागमल्लैया ने कोबोस से सीधे बात करने की बजाय किसी और से उसके निर्देश पहुंचवाए, जिससे वह बुरी तरह नाराज हो गया। गवाहों के मुताबिक, यह बहस जल्द ही हिंसक रूप ले बैठी और कोबोस ने चाकू निकाला। फिर मोटल परिसर में नागमल्लैया का पीछा करते हुए उसने पत्नी और बेटे के सामने ही उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना की भयावहता ने पूरे अमेरिका में सनसनी फैला दी है।

डोनाल्ड ट्रंप

सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कोबोस को चाकू लेकर दौड़ते और नागमल्लैया पर हमला करते देखा गया। डलास पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि कोबोस के खिलाफ पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद था। वह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था और जनवरी 2025 में उसे आव्रजन अधिकारियों द्वारा रिहा किया गया था, क्योंकि क्यूबा ने उसके निर्वासन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, लगता है हमने भारत को चीन के हाथों…

“बाइडन की नीतियां इस हत्या की जिम्मेदार”

घटना के सामने आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि यह त्रासदी पूरी तरह से बाइडन सरकार की कमजोर और उदार अप्रवासन नीतियों का परिणाम है। कोबोस को बहुत पहले देश से निकाल देना चाहिए था। लेकिन बाइडन प्रशासन ने ऐसा नहीं किया, और नतीजा यह हुआ कि एक निर्दोष अप्रवासी की हत्या हो गई। उन्होंने आगे कहा कि जब वह राष्ट्रपति थे, तब ऐसे अपराधियों को तुरंत निर्वासित किया जाता था और अमेरिका की सीमाएं सख्त थीं। ट्रंप ने कहा कि अगर मैं फिर से राष्ट्रपति बना, तो एक भी अवैध अपराधी इस देश में नहीं बचेगा।

“अब अवैध अपराधियों के प्रति कोई नरमी नहीं”

ट्रंप ने अपने बयान में साफ कहा कि उनका प्रशासन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति अब कोई सहानुभूति नहीं दिखाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने की जरूरत है। “नागमल्लैया जैसे लोग अमेरिका में बेहतर भविष्य की तलाश में आते हैं, लेकिन बाइडन की कमजोर नीतियों के कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ रही है। यह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है।”

डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर PM मोदी का जवाब, बोले- ‘भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार’

भारतीय समुदाय में गुस्सा और डर

चंद्र नागमल्लैया की हत्या ने अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय में गहरा आक्रोश और भय पैदा कर दिया है। डलास में रहने वाले भारतीयों ने स्थानीय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। भारत सरकार ने भी घटना पर गंभीर चिंता जताई है और वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने अमेरिकी विदेश विभाग से संपर्क कर निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

Exit mobile version