हिंदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारत दौरे पर हैं। उन्होंने आगरा में ताजमहल का दौरा किया और गुजरात के जामनगर में वनतारा वाइल्डलाइफ सेंटर का अवलोकन किया। जूनियर ट्रंप 21-22 नवंबर को उदयपुर में आयोजित शाही वेडिंग में शामिल होंगे। सुरक्षा कड़ी की गई है और कई फिल्मी व औद्योगिक हस्तियां भी शादी में मौजूद रहेंगी।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने आगरा के ताजमहल का दीदार किया
New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस समय भारत दौरे पर हैं। उदयपुर में 21 और 22 नवंबर को आयोजित होने वाली शाही शादी में राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे भाग लेने आए हैं, जिसमें विभिन्न देशों के पूर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और न्यायाधीश भी शामिल होंगे।
ट्रंप जूनियर की यात्रा की शुरुआत आगरा से हुई, जहां उन्होंने ताजमहल का दौरा किया। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने लगभग एक घंटा बिताया और प्रसिद्ध ‘डायना बेंच’ पर फोटो भी खिंचवाई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप जूनियर ने ताजमहल की वास्तुकला और इतिहास में गहरी रुचि दिखाई। इसके बाद ट्रंप जूनियर जामनगर, गुजरात पहुंचे। यहां उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी के आमंत्रण पर वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया। उन्होंने परिसर में विभिन्न प्राणियों, प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीव संरक्षण के विजन को करीब से देखा। इसके साथ ही उन्होंने आसपास स्थित गणपति मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना की।
नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू (Img: Instagram)
झारखंड-पश्चिम बंगाल ED की बड़ी कार्रवाई: 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी, पढ़ें पूरी खबर
जूनियर ट्रंप का अगला पड़ाव उदयपुर है, जहां वे एक हाई-प्रोफाइल शाही वेडिंग में शामिल होंगे। इस शादी का आयोजन 21 से 24 नवंबर तक होगा, जिसमें अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के वामसी गड़ीराजू के मिलन समारोह शामिल हैं। वामसी फूड और रेस्टोरेंट टेक्नोलॉजी में सक्रिय हैं, जबकि नेत्रा मंटेना इंजीनियस फार्मास्यूटिकल्स की चेयरमैन और सीईओ हैं। राजू मंटेना ट्रंप के करीबी मित्र भी माने जाते हैं। शादी के मुख्य कार्यक्रम जग मंदिर पैलेस में होंगे और अन्य सेलिब्रेशन सिटी पैलेस कॉम्प्लेक्स में आयोजित किए जाएंगे।
नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू (Img: Instagram)
ट्रंप जूनियर लीला पैलेस उदयपुर में ठहरेंगे और सुरक्षा के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम पहले से ही शहर में मौजूद है। 40 देशों के 126 मेहमानों में पूर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, जज और इंडस्ट्री के नामचीन लोग भी शामिल होंगे। बॉलीवुड कलाकार ऋतिक रोशन, कृति सेनन और जैकलिन फर्नांडिस के आने की भी संभावना है।
कोलकाता में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.6 तीव्रता; जानें कहां रहा इसका केंद्र
इस शाही शादी के लिए पिछोला झील के बीच स्थित आलीशान जग मंदिर पैलेस और सिटी पैलेस को सजाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए शहर हाई अलर्ट पर है। एयरपोर्ट से लेक पिछोला तक विशेष इंतजाम किए गए हैं। ट्रंप जूनियर की यह यात्रा भारत में उनकी दूसरी यात्रा है; पहली बार वे फरवरी 2018 में आए थे।
No related posts found.