Mexico Plane Crash: मैक्सिको में बड़ा विमान हादसा, अमेरिकी अभियान पर उठे सवाल, जांच के आदेश

ग्वाटेमाला की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें ग्वाटेमाला के दो पायलटों और मैक्सिको के एक कृषि वैज्ञानिक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 June 2025, 2:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दक्षिणी मैक्सिको के तापाचुला क्षेत्र में एक छोटा विमान ग्वाटेमाला की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें ग्वाटेमाला के दो पायलटों और मैक्सिको के एक कृषि वैज्ञानिक की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूवॉर्म मधुमक्खियों के माध्यम से लार्वा नियंत्रण अभियान को अंजाम दिया जा रहा था।

मैक्सिको के कृषि मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह विमान एक वैज्ञानिक मिशन पर तैनात था, जिसका उद्देश्य मवेशियों में फैलने वाले स्कूवॉर्म लार्वा के प्रकोप को नियंत्रित करना था। इस मिशन के तहत विशेष तकनीक से तैयार की गई बांझ मधुमक्खियों को छोड़ा जा रहा था, ताकि ये स्कूवॉर्म की प्राकृतिक वृद्धि को बाधित कर सकें।

हादसे का कारण तकनीकी असंतुलन

विमानन अधिकारियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब स्कूवॉर्म मक्खियों को छोड़ा जा रहा था। इसी दौरान विमान असंतुलित हो गया और अचानक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जांच में किसी यांत्रिक गड़बड़ी की संभावना जताई जा रही है, हालांकि जांच अभी जारी है।

Mexico Plane Crash

मैक्सिको में बड़ा विमान हादसा

इस हादसे में ग्वाटेमाला के दो अनुभवी पायलटों के साथ-साथ मैक्सिको के एक वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक की जान चली गई, जो लार्वा नियंत्रण अभियान की निगरानी कर रहे थे। मैक्सिकन सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है और जांच के आदेश दे दिए हैं।

स्कूवॉर्म लार्वा से होता है भारी नुकसान

गौरतलब है कि स्कूवॉर्म एक प्रकार का परजीवी कीट है, जिसके लार्वा विशेष रूप से गाय, भैंस, बकरी जैसे मवेशियों के शरीर में प्रवेश करके उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। यह कीट पशुपालन उद्योग के लिए बड़ा खतरा माना जाता है। मैक्सिको और अमेरिका इस पर नियंत्रण पाने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास कर रहे हैं।

अमेरिका ने पहले ही जताई थी आपत्ति

इस अभियान को लेकर अमेरिका और मैक्सिको के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने अप्रैल महीने में शिकायत की थी कि मैक्सिको इस अभियान में शामिल अमेरिकी अनुबंधित विमानों के संचालन पर सप्ताह में केवल छह दिन की अनुमति दे रहा है, जबकि पहले यह सात दिन थी।

इसके अलावा अमेरिका ने मैक्सिकन अधिकारियों पर विमानन उपकरण और बांझ मक्खियों के शिपमेंट पर अत्यधिक आयात शुल्क लगाने का भी आरोप लगाया था, जिससे यह संयुक्त अभियान प्रभावित हो रहा था। अमेरिका ने इस नीति को व्यापार विरोधी और वैज्ञानिक सहयोग के विपरीत बताया।

मैक्सिकन राष्ट्रपति का जवाब

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा पशुधन आयात पर रोक लगाना एक अत्यधिक और अनुचित कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह रोक जल्द ही हटा ली जाएगी ताकि दोनों देशों के बीच चल रही लार्वा नियंत्रण योजना सुचारु रूप से आगे बढ़ सके।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 June 2025, 2:54 PM IST