

अमेरिका में आए भीषण बवंडर ने जन-जीवन को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि मौसम की यह स्थिति अभी और बिगड़ सकती है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
अमेरिका में भीषण बवंडर का कहर ( सोर्स - इंटरनेट )
नई दिल्ली: अमेरिका के दो प्रमुख राज्यों, मिसौरी और दक्षिण-पूर्वी केंटकी में आए भीषण बवंडर ने जन-जीवन को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। इस विनाशकारी तूफान की वजह से अब तक कम से कम 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मौतों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। तेज रफ्तार हवाओं और मूसलाधार बारिश के चलते कई शहरों में हालात बेहद खराब हो चुके हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बवंडर की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि हवाएं 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जिससे कई घरों की दीवारें और छतें उड़ गईं। शहरों और कस्बों में चारों ओर मकानों का मलबा बिखरा पड़ा है। प्रभावित इलाकों में सड़कों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरे पड़े हैं। कुछ क्षेत्रों में तो संपूर्ण मोहल्ले तबाह हो गए हैं, जिससे हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, करीब 12 राज्यों में 6.60 लाख से अधिक घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली गुल होने से लोगों को पीने के पानी, खाना पकाने और अन्य जरूरी सुविधाओं तक पहुंच में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपात सेवाएं और राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ इलाके अब भी पूरी तरह से बाहरी संपर्क से कटे हुए हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान मिसौरी और दक्षिण-पूर्वी केंटकी में हुआ है, जहां राहत और बचाव दल लगातार मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। हजारों प्रभावित लोग अब राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। कल तक अपने परिवारों के साथ अपने घरों में सुरक्षित रहने वाले लोगों को अब सरकारी मदद के सहारे गुजर-बसर करनी पड़ रही है।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि मौसम की यह स्थिति अभी और बिगड़ सकती है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह बवंडर अमेरिका के हालिया इतिहास में सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदाओं में से एक माना जा रहा है, जिसने बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी है।