अहमदाबाद विमान हादसा: 37 साल बाद फिर हुआ बड़ा हादसा, जानें तब क्या हुआ था

अहमदाबाद में जो हादसा हुआ, वैसा ही आज से करीब 37 साल पहले भी हुआ था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 June 2025, 3:21 PM IST
google-preferred

गुजरात: अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गई। आज से 37 साल पहले भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही हादसा हुआ। जिसमे 133 लोगों की जान गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, विमान में चालक दल समेत कुल 242 यात्री सवार थे। टेकऑफ करते समय विमान का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह अहमदाबाद के मेघानी नामक रिहायशी इलाके में जा गिरा।

धुएं का गुबार और चीख-पुकार

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया। विमान गिरते ही उसमें आग लग गई और आसपास के घरों में भी नुकसान हुआ। स्थानीय लोग और चश्मदीदों के अनुसार, विमान गिरते ही ज़ोरदार धमाका हुआ और उसके बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के लिए कई फायर टेंडर लगाए गए हैं। अभी तक कितने लोगों की जान गई है या कितने घायल हुए हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन नुकसान बड़ा माना जा रहा है।

अहमदाबाद में 1988 में भी हुआ था ऐसा हादसा

अहमदाबाद एयरपोर्ट इससे पहले भी एक बड़े विमान हादसे का गवाह बन चुका है। साल 1988 में इंडियन एयरलाइंस की मुंबई से आ रही फ्लाइट रनवे के पास क्रैश हो गई थी। उस हादसे में 133 लोगों की जान चली गई थी। गुरुवार को हुई यह ताजा दुर्घटना उसी भयावह याद को फिर से ताज़ा कर रही है।

जाने तब कैसें हुआ था हादसा

इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 113 ने मुंबई से सुबह 6:05 बजे उड़ान भरी थी। जब यह फ्लाइट अहमदाबाद पहुंच रही थी तब कम दृश्यता के चलते पायलट रनवे को खोजने में विफल रहे। विमान धीरे-धीरे नीचे आता गया और चिलोदा कोतरपुर इलाके में एक पेड़ और बिजली के ट्रांसमिशन टावर से टकरा गया। यह दुर्घटना एयरपोर्ट से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर हुई थी और इस हादसे में 133 लोगों की जान चली गई थी।

सरकार ने दिए जांच के आदेश

हादसे की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने DGCA और एयर इंडिया से तत्काल जांच रिपोर्ट मांगी है। ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है जिससे दुर्घटना के तकनीकी कारणों का पता लगाया जा सके।

Location : 

Published :