

भारत में कोविड मामलों में लगातार गिरावट की खबर लोगों में राहत दी है, हालांकि केंद्र ने सतर्कता बरतने की बात कही है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
देश में कोरोना काबू में, लेकिन जोखिम कायम (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे तक देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या घटकर 6,483 रह गई है। यह संख्या हाल के महीनों में सबसे कम मानी जा रही है। बीते 24 घंटों में कोविड के 353 सक्रिय मामलों में कमी आई है, जो महामारी के नियंत्रण में आने का संकेत है।
मंत्रालय के अनुसार, 17 जून को कुल 428 सक्रिय मामले कम हुए, जबकि 16 जून को यह संख्या 119 थी। इस गिरावट से साफ है कि संक्रमण के नए मामलों की दर धीमी हो रही है और रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। अब सक्रिय मामले 6,500 से नीचे पहुंच गए हैं, जो कि स्वास्थ्य तंत्र के लिए राहत की बात है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
हालांकि, राहत के इस माहौल में कुछ चिंताजनक खबरें भी हैं। बीते 24 घंटों में देश में 4 मौतें दर्ज की गईं हैं। इनमें से दो मौतें महाराष्ट्र में, जबकि केरल और दिल्ली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन सभी मौतों में संक्रमित व्यक्ति बुजुर्ग थे और पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों, विशेष रूप से सांस संबंधी और हृदय रोगों से ग्रसित थे।
कोविड के मामलों में राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो केरल अब भी सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाला राज्य बना हुआ है, हालांकि यहां भी सुधार देखा गया है। बीते दिन के मुकाबले राज्य में 275 सक्रिय मामलों की कमी आई है और वर्तमान में कुल 1384 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास असरदार साबित हो रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड मामलों में आई गिरावट के पीछे टीकाकरण अभियान, मास्क की निरंतरता, और जन जागरूकता एक प्रमुख वजह रही है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड भले ही अब उतनी तीव्रता से न फैले, लेकिन इसके नए वैरिएंट्स और लक्षणों पर सतर्कता बरतना जरूरी है।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, देश में कोविड-19 पर नियंत्रण की स्थिति बनी हुई है, लेकिन वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है। बुजुर्ग और रोगग्रस्त व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि अस्पतालों में कोविड के इलाज के लिए जरूरी सुविधाएं अभी भी सक्रिय हैं और जरूरत पड़ने पर स्थिति को संभालने के लिए पूरी तैयारी है।
बता दें कि, कोविड के सक्रिय मामलों में आई गिरावट देश के लिए एक राहत भरी खबर है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार यह दोहरा रहे हैं कि सतर्कता ही सुरक्षा है। खासकर बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
No related posts found.