

Zee Cine Awards 2025 एक बार फिर साबित कर गया कि बॉलीवुड न सिर्फ अपने अभिनय से दिल जीतता है, बल्कि ग्लैमर और प्रतिभा का बेमिसाल संगम भी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
तमन्ना भाटिया का ग्लैमर लुक ( सोर्स - इंटरनेट )
मुंबई: बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में से एक Zee Cine Awards 2025 का आयोजन शनिवार रात मुंबई में बेहद भव्य अंदाज़ में किया गया। यह रात सिर्फ सिनेमा की कामयाबी का जश्न नहीं थी, बल्कि ग्लैमर, फैशन और सितारों की चकाचौंध से सजी एक यादगार शाम बन गई। इस समारोह में बॉलीवुड के तमाम मशहूर सितारों ने अपनी मौजूदगी से इवेंट की रौनक बढ़ा दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रेड कार्पेट पर सितारों ने एक से बढ़कर एक लुक में एंट्री की, लेकिन तमन्ना भाटिया ने अपने दिलकश अंदाज़ और स्टाइलिश आउटफिट से सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर उनके लुक की तस्वीरें वायरल हो गई हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। उन्होंने एक ग्लैमरस गाउन में ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया।
इस अवॉर्ड समारोह में कार्तिक आर्यन, जैकलीन फर्नांडिज, रश्मिका मंदाना, विक्रांत मैसी, नितांशी गोयल, कृति सेनन, अनन्या पांडे, विवेक ओबेरॉय और राशा ठडानी जैसे नामी कलाकारों ने भाग लिया। सभी सितारों ने अपने अनूठे अंदाज़ में रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम के दौरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
समारोह में फिल्मों, कलाकारों और तकनीकी टीमों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ ने कई बड़ी श्रेणियों में बाज़ी मारी। श्रद्धा कपूर को 'स्त्री 2' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया 3' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
फिल्म जगत के इस महोत्सव में संगीत, अभिनय, निर्देशन, तकनीकी कला और फैशन का अद्भुत संगम देखने को मिला। अवॉर्ड नाइट में स्टेज पर परफॉर्मेंस ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। कार्यक्रम में सितारों की मौजूदगी और फैंस की उत्सुकता ने इस आयोजन को 2025 की सबसे यादगार रातों में शामिल कर दिया।
Zee Cine Awards 2025 एक बार फिर साबित कर गया कि बॉलीवुड न सिर्फ अपने अभिनय से दिल जीतता है, बल्कि ग्लैमर और प्रतिभा का बेमिसाल संगम भी है।
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: दर्शन झालान- लापता लेडीज
बेस्ट वीएफएक्स: मुंझ्या
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: अमर सिंह चमकीला
बेस्ट लिरिक्स: इरशाद कामिल-“मैनू विदा करो”
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: लापता लेडीज
बेस्ट साउंड डिजाइन: किंगशुक मोरन- स्त्री 2
बेस्ट एडिटिंग: आरती बजाज- अमर सिंह चमकीला
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: संदीप शिरोडकर- भूल भुलैया 3
बेस्ट म्यूजिक: सचिन-जिगर- स्त्री 2
बेस्ट फिल्म: स्त्री 2
बेस्ट एक्ट्रेस: श्रद्धा कपूर- स्त्री 2
बेस्ट एक्टर: कार्तिक आर्यन- भूल भुलैया 3