Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कौन हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘भूतनी’ चकोरी?, जिसने तीन हफ्तें में शो को बनाया नंबर1

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भूतनी ट्रैक ने दर्शकों को खूब हंसाया और डराया। इस ट्रैक में चकोरी यानी ‘भूतनी’ का किरदार निभाने वाली स्वाति शर्मा को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है और वे अब शो की नई सेंसेशन बन चुकी हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 12 July 2025, 2:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबा चलने वाला और लोकप्रिय सिटकॉम है। शो में कई ऐसे किरदार हैं जो सालों से दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। लेकिन हाल ही में इस शो ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि लगातार तीन हफ्तों से यह टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है।

इस बड़ी उपलब्धि का पूरा श्रेय जाता है शो में चल रहे ‘भूतनी ट्रैक’ को, जिसने दर्शकों को हंसाया भी है और डरा भी दिया है। इस ट्रैक में ‘चकोरी’ नाम की एक रहस्यमयी महिला को दिखाया गया है, जो गोकुलधाम सोसाइटी में हलचल मचा देती है।

इस किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री स्वाति शर्मा को अब दर्शक पहचानने लगे हैं और वह रातों-रात स्टार बन चुकी हैं।

कौन हैं TMKOC की ‘भूतनी’ चकोरी?

स्वाति शर्मा एक उभरती हुई अभिनेत्री हैं, जिन्होंने इससे पहले 2023 में अमेज़न प्राइम की फिल्म ‘यारां दियां पौ बारां’ में काम किया था। इसके अलावा वह टीवी शो ‘शैतानी रश्मे’ में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकी हैं।

हालांकि, उन्हें असली पहचान अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिल रही है। उनके भूतनी वाले किरदार को न सिर्फ एंटरटेनिंग माना जा रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह तेजी से फेमस हो रही हैं।

टीआरपी में भारी उछाल

‘भूतनी’ ट्रैक आने के बाद शो ने टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखा है। खुद स्वाति शर्मा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स इसका सबूत हैं।

23 जून को जहां उनके केवल 43,000 फॉलोअर्स थे, वहीं अब यह आंकड़ा 1.58 लाख (158k) को पार कर चुका है।

उनकी प्रोफाइल पर मौजूद तस्वीरें यह साबित करती हैं कि वह न केवल टैलेंटेड हैं बल्कि स्टाइल और ग्लैमर में भी किसी से कम नहीं।

फैंस कर रहे हैं तुलना बबीता जी से

कुछ फैंस सोशल मीडिया पर स्वाति की तुलना ‘बबीता जी’ से भी कर रहे हैं, जो शो की सबसे लोकप्रिय महिला किरदारों में से एक रही हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि शो में एक नए ट्रैक और नए चेहरे ने इतनी जल्दी दर्शकों का दिल जीत लिया है।

क्या आगे भी दिखेगा चकोरी का असर?

TMKOC के दर्शक अब यह जानने को उत्सुक हैं कि आगे के एपिसोड्स में चकोरी का किरदार कितना और गहराता है। क्या वह सिर्फ इस ट्रैक तक सीमित रहेगी या शो का स्थायी हिस्सा बनेंगी – यह देखना दिलचस्प होगा।

Location : 

Published :