

अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दीपिका ने खुद सोशल मीडिया पर यह चौंकाने वाला खुलासा किया है कि वह स्टेज-2 लिवर कैंसर से पीड़ित हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
दीपिका कक्कड़ (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। छोटे पर्दे पर अपनी सादगी और दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली दीपिका ने खुद सोशल मीडिया पर यह चौंकाने वाला खुलासा किया है कि वह स्टेज-2 लिवर कैंसर से पीड़ित हैं। इस खबर ने उनके चाहने वालों और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दीपिका कक्कड़, जो 'ससुराल सिमर का' जैसे पॉपुलर शो से हर घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं, ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी बीमारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ हफ्तों से पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा था, जिसकी जांच कराने के बाद पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मौजूद है। इसके बाद जब बायोप्सी कराई गई, तो डॉक्टरों ने इसे स्टेज-2 लिवर कैंसर बताया।
भावुक पोस्ट में दिखा हौसला और पॉजिटिविटी
दीपिका की पोस्ट न सिर्फ उनके संघर्ष को बयां करती है, बल्कि उसमें उनके जज़्बे की झलक भी साफ नजर आती है। उन्होंने लिखा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं। पेट दर्द की वजह से अस्पताल जाना, फिर यह पता लगना कि लिवर में एक बड़ा ट्यूमर है, और आखिर में यह जानना कि वह स्टेज-2 कैंसर है – ये हमारे जीवन का अब तक का सबसे कठिन समय है।"
दीपिका कक्कड़ (सोर्स-इंटरनेट)
लेकिन इन हालातों में भी दीपिका ने हार नहीं मानी। उन्होंने लिखा, "मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हूं और मैंने ठान लिया है कि इस स्थिति का डटकर सामना करूंगी। इंशाल्लाह, मैं इससे और भी मजबूत बनकर बाहर निकलूंगी। मेरे परिवार और आप सभी की दुआएं मेरे साथ हैं।"
सेलेब्स और फैंस कर रहे हैं दुआएं
दीपिका की इस पोस्ट पर फैंस और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने अपनी चिंता और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। अभिनेत्री अविका गोर ने लिखा, "आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं दीदी।" वहीं, आरती सिंह ने कहा, "आप ठीक हो जाएंगी, हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।" टीना दत्ता ने उन्हें "शीघ्र स्वस्थ होने" की शुभकामनाएं दीं। अभिनेत्री गौहर खान ने लिखा, "मेरी सारी दुआएं आपके साथ हैं दीपिका। अल्लाह आपको जल्द सेहत दे और लंबी उम्र बख्शे, आमीन।"
फैंस कर रहे हैं समर्थन
दीपिका के फैंस भी इस खबर से दुखी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं और प्रोत्साहन के संदेशों की बाढ़ आ गई है। सभी उन्हें एक सशक्त महिला के रूप में देख रहे हैं, जो इस मुश्किल घड़ी में भी उम्मीद और साहस के साथ खड़ी हैं।