

अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और कई नए कलाकार नजर आएंगे। फैंस के लिए रोमांच और ह्यूमर का तगड़ा डोज तैयार है।
दे दे प्यार दे 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
Mumbai: अजय देवगन हमेशा हर जॉनर में बेहतरीन फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं। साल 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'दे दे प्यार दे' में रकुल प्रीत सिंह और तब्बू ने अहम किरदार निभाए थे। इस कॉमेडी-रोमांस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब अजय देवगन इसके सीक्वल के साथ वापसी कर रहे हैं।
पहली फिल्म में दर्शकों को रकुल और अजय देवगन के बीच का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया था। सीक्वल में कहानी आगे बढ़ते हुए दिखाएगी कि अजय के किरदार आशीष को रकुल के पेरेंट्स का अप्रूवल मिलेगा या नहीं। यह नया ट्विस्ट फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का रोमांच बनाए रखेगा।
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए मोशन पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “प्यार का सीक्वल है क्रूशियल। क्या आशीष को मिलेगा आयशा के पेरेंट्स का अप्रूवल। दे दे प्यार दे 2 सिनेमाघरों में 14 नवंबर को रिलीज होगी।”
Singham Again: अजय देवगन की पुलिस फोर्स में हुई चुलबुल पांडे की एंट्री
अजय के इस पोस्ट पर फैंस ने अपने उत्साह का इजहार किया। एक यूजर ने लिखा, "इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अजय जी," जबकि दूसरे ने कमेंट किया, "मजेदार पोस्टर है।" सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की चर्चा जोरों पर है और फैंस 14 नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सीक्वल में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। पहली फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली तब्बू इस बार फिल्म में नहीं होंगी। वहीं, रकुल प्रीत सिंह की मौजूदगी बरकरार रहेगी। इसके अलावा आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और इशिता दत्ता फिल्म के नए चेहरे होंगे। ये कलाकार फिल्म में कॉमेडी और रोमांस को और मजेदार बनाएंगे।
अजय देवगन की धमाकेदार वापसी: सन ऑफ सरदार का टीजर रिलीज, स्कॉटलैंड में मचाएंगे बवाल
'दे दे प्यार दे 2' में पहले वाले रोमांस और कॉमेडी के साथ-साथ नए ट्विस्ट और हास्य से भरपूर दृश्य होंगे। फिल्म की कहानी में पारिवारिक मनोरंजन, हल्की-फुल्की रोमांस और मजेदार परिस्थितियों का मिश्रण देखने को मिलेगा। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भी पहली की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।