Singham Again: अजय देवगन की पुलिस फोर्स में हुई ‘चुलबुल पांडे’ की एंट्री

दीवाली पर अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’ के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बीच फिल्म में सलमान खान का नाम जुड़ने की बात सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2024, 9:33 PM IST
google-preferred

मुंबई: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है। इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे सटार्स एक्टर्स का जलवा देखने को मिलेगा।

इस बीच इस फिल्म में कैमियो (Cameo) के लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थीं कि सलमान खान 'सिंघम अगेन' में चुलबुल पांडे अवतार में दिखाई देंगे। हालांकि, बाद में इसे मना कर दिया गया था, लेकिन अब अब यह बात कन्फर्म हो चुकी है कि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) सिंघम अगेन में पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) का कैमियो रोल प्ले करते दिखेंगे। 

तरण आदर्श ने शेयर की जानकारी 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दबंग खान (Dabangg Khan) के फिल्म का हिस्सा होने की पुष्टि की है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "शो मस्ट गो ऑन...सलमान खान ने अजय और रोहित शेट्टी को अपना दिया हुआ कमिटमेंट पूरा किया है। उन्होंने फिल्म सिंघम अगेन के लिए शूट किया है।

'चुलबुल पांडे' का रोल रहा है सुपर-डुपर हिट

सलमान खान का 'चुलबुल पांडे' का किरदार बेहद ही लोकप्रिय रहा है। सलमान ‘दबंग’ (2010) में पहली बार इस रोल में नजर आए थे। उनके इस रोल को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। यही वजह है कि ‘दबंग’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबास्टर साबित हुई थी। इसके बाद सलमान खान ‘दबंग 2’ और ‘दबंग 3’ में चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आए थे। ऐसे में सलमान के इस फिल्म से जुड़ने से सिंघम अगेन को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ गया है। 

'भूल भुलैया 3' से होगी टक्कर 

सिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की सीधी टक्कर कार्तिक आर्यन की मूवी 'भूल भुलैया 3' के साथ लेगी, जिसके दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने में सफल रहे थे। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/