Friday Box Office: ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फ्राइडे कलेक्शन में पीछे रह गईं ये फिल्में

इस हफ्ते सिनेमाघरों में चार फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने शानदार कमाई की, वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने स्थिर प्रदर्शन किया। ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘ड्यूड’ की कमाई में गिरावट दर्ज की गई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 October 2025, 1:37 PM IST
google-preferred

Mumbai: सिनेमाघरों में इस समय अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में दर्शकों को लुभा रही हैं। हॉरर कॉमेडी ‘थामा’, रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’, पीरियड थ्रिलर ‘कांतारा चैप्टर 1’ और एक्शन एंटरटेनर ‘ड्यूड’ सभी फिल्मों ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाई। आइए जानते हैं, किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की और किसकी रफ्तार थमी।

‘थामा’ ने फिर मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘थामा’ लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी ने पहले दिन 24 करोड़ की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 18.6 करोड़ और तीसरे दिन 13 करोड़ रुपये रही।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन यानी शुक्रवार को 10.05 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही ‘थामा’ की चार दिनों की कुल कमाई 65.65 करोड़ रुपये हो गई है। इस शानदार प्रदर्शन से फिल्म ने वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री की उम्मीदें जगा दी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms) 

‘एक दीवाने की दीवानियत’ का स्थिर प्रदर्शन

हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी दर्शकों को पसंद आ रही है। मिलाप मिलन जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़, तीसरे दिन 6 करोड़ और चौथे दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane) 

Box Office Collection: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाका, जानें तीसरे दिन कितनी हुई कमाई

इस तरह फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई अब 28.25 करोड़ रुपये पहुंच गई है। लगातार हो रहे इस स्थिर प्रदर्शन से फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की रफ्तार धीमी पड़ी

ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 337.4 करोड़, दूसरे में 147.85 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 78.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) 

चौथे शुक्रवार को फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी रही और सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 2.23 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कुल कमाई 566.33 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

‘कांतारा’ के हीरो ऋषभ शेट्टी बने KBC के मेहमान, अमिताभ बच्चन ने इस तरह किया स्वागत

‘ड्यूड’ की कमाई में भारी गिरावट

17 अक्टूबर को रिलीज हुई कीर्तिस्वरन निर्देशित फिल्म ‘ड्यूड’ ने पहले हफ्ते में 56.5 करोड़ की कमाई की थी। प्रदीप रंगनाथन और ममिथा बैजू स्टारर इस फिल्म की दूसरे हफ्ते में रफ्तार काफी धीमी हो गई है।

सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को केवल 75 लाख रुपये कमाए। इस तरह ‘ड्यूड’ की आठ दिनों की कुल कमाई 57.24 करोड़ रुपये पर सिमट गई है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 25 October 2025, 1:37 PM IST