Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लगातार तीसरे हफ़्ते में शो टीआरपी नंबर 1, जानिए क्या है वजह

टीवी की दुनिया में हास्य और सामाजिक संदेशों के लिए मशहूर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर टीआरपी चार्ट में शीर्ष पर है। आत्माराम भिड़े का किरदार निभा रहे मंदार चंदवादकर ने इस सफलता पर खुशी जताई और शो की मजबूती का राज बताया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 12 July 2025, 1:24 PM IST
google-preferred

New Delhi: लोकप्रिय सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दर्शकों का प्यार और विश्वास समय के साथ गहरा होता जाता है। लगातार तीसरे हफ़्ते भी यह शो टीआरपी चार्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है। आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले अभिनेता मंदार चंदवादकर ने शो की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और इसका श्रेय टीम की कड़ी मेहनत को दिया।

17 साल बाद भी लोकप्रियता बरकरार

मंदार चंदवादकर ने ई टाइम्स से बातचीत में कहा, "हमें गर्व है कि 17 साल बाद भी शो को उतना ही प्यार मिल रहा है जितना शुरुआत में मिला था। प्रशंसक आज भी हर एपिसोड का इंतज़ार करते हैं और शो को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराते हैं। यह TMKOC टीम की बड़ी जीत है।" उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ निर्माता असित कुमार मोदी का है, जो आज भी हर दिन लेखकों के साथ बैठते हैं और हर कहानी और किरदार पर बारीकी से काम करते हैं।

शो छोड़ने वालों पर भी कटाक्ष किया

मंदार ने कहा, "लोग आए और गए, लेकिन इस शो ने हमेशा अपनी जगह बनाए रखी। इसका मतलब है कि शो का सार और गुणवत्ता आज भी पहले जैसी ही है।" उनका यह बयान उन कलाकारों की ओर भी इशारा करता है जो शो छोड़कर चले गए, लेकिन टीआरपी पर कोई असर नहीं पड़ा।

भूतनी ट्रैक ने जीता दर्शकों का दिल

मौजूदा 'भूतनी' ट्रैक पर चर्चा करते हुए, मंदार ने कहा, "दर्शकों को गोकुलधाम वासियों को मुसीबत में देखना पसंद है। इस ट्रैक को लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। मेरे डांस पर बने रील्स और मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।" उन्होंने बताया कि यह ट्रैक दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक है और यही वजह है कि यह शो फिर से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है।

जल्द आएगा एक बड़ा ट्विस्ट

मंदार ने TMKOC के आने वाले एपिसोड्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा, "हम क्लाइमेक्स में एक दिलचस्प और बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। पहली बार एक ही लड़की के इर्द-गिर्द दो अलग-अलग नजरियों से कहानी बुनी गई है, जिससे शो में कन्फ्यूजन और मनोरंजन दोनों बढ़ेंगे।"

Location : 

Published :