‘परम सुंदरी’ रिलीज: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की पहली रोमांटिक कॉमेडी, जानें किसके करियर में हैं ज्यादा हिट फिल्में

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार फिल्म परम सुंदरी में साथ नजर आ रहे हैं। रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन सवाल ये है कि हिट फिल्मों के मामले में कौन सा स्टार आगे है। आइए जानते हैं सिद्धार्थ और जाह्नवी का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 August 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड की नई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आ रही है। दोनों स्टार्स के फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन गया था, जिसका असर एडवांस बुकिंग में साफ दिखाई दिया। शुरुआती रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी अच्छी चर्चा है।

लेकिन जब बात आती है हिट फिल्मों की तो दर्शकों के मन में सवाल उठता है कि सिद्धार्थ और जाह्नवी में से किसने ज्यादा हिट फिल्में दी हैं। आइए नजर डालते हैं दोनों के करियर और बॉक्स ऑफिस सफर पर।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का बॉक्स ऑफिस सफर

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट रही और उनका करियर ठीक शुरुआत के साथ आगे बढ़ा। इसके बाद उन्होंने हंसी तो फंसी (एवरेज), एक विलेन (हिट), कपूर एंड संस (सेमी-हिट) और इत्तेफाक (एवरेज) जैसी फिल्में दीं।

हालांकि उनकी कई फिल्में जैसे ब्रदर्स, बार बार देखो, अ जेंटलमैन, अय्यारी और जबरिया जोड़ी फ्लॉप साबित हुईं। हाल की फिल्मों में थैंक गॉड और योद्धा भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। अब तक सिद्धार्थ के करियर में सिर्फ एक बड़ी हिट (एक विलेन) और कुछ एवरेज व सेमी-हिट फिल्में शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms) 

जाह्नवी कपूर का बॉक्स ऑफिस सफर

जाह्नवी कपूर ने 2018 में धड़क से डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट साबित हुई और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को नोटिस किया। इसके बाद उन्होंने रूही (एवरेज), मिली (फ्लॉप), मिस्टर एंड मिसेज माही (बिलो एवरेज), और उलझ (फ्लॉप) जैसी फिल्में कीं।

हाल ही में उनकी फिल्म देवरा: पार्ट 1 रिलीज हुई, जिसने एवरेज बिजनेस किया। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अब तक जाह्नवी की झोली में एक भी सॉलिड हिट फिल्म नहीं आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms) 

कौन है हिट की रेस में आगे?

अगर दोनों सितारों की तुलना करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा हिट फिल्मों के मामले में जाह्नवी कपूर से थोड़ा आगे हैं। सिद्धार्थ की फिल्म एक विलेन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी और कपूर एंड संस व स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन कर गईं। वहीं जाह्नवी अब तक सिर्फ सेमी-हिट और एवरेज फिल्मों तक ही सीमित रही हैं।

‘परम सुंदरी’ से उम्मीदें

फिल्म परम सुंदरी दोनों सितारों के लिए बेहद अहम है। सिद्धार्थ अपने करियर में एक और हिट जोड़ना चाहते हैं, जबकि जाह्नवी को अब भी अपने नाम एक ठोस हिट का इंतजार है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म का हल्का-फुल्का रोमांटिक और कॉमेडी टच युवाओं को पसंद आ सकता है, जिससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सुधार हो सकता है।

कुल मिलाकर, परम सुंदरी का प्रदर्शन यह तय करेगा कि आने वाले समय में सिद्धार्थ और जाह्नवी का करियर किस दिशा में आगे बढ़ेगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 29 August 2025, 3:26 PM IST