तारा सुतारिया की लव लाइफ में नया ट्विस्ट: वीर पहाड़िया संग रिश्ता ऑफिशियल! क्या सच में कर रहे डेट?

तारा सुतारिया की लव लाइफ फिर सुर्खियों में है। वीर पहाड़िया के साथ उनके रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल करने की खबर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। एपी ढिल्लों संग सिजलिंग फोटोशूट और म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ भी चर्चा में है। तारा और वीर की डेटिंग की अफवाहें पहले से थीं, लेकिन अब दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 July 2025, 10:22 AM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी लव लाइफ चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में तारा का नाम पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ जोड़ा गया था, लेकिन अब उनका नाम बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया के साथ गूंज रहा है। खास बात यह है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को लगभग ऑफिशियल कर दिया है, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।

एपी ढिल्लों संग कराया फोटोशूट

दरअसल, तारा ने हाल ही में एपी ढिल्लों के साथ एक सिजलिंग फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल हो रही हैं। इस फोटोशूट में तारा ने शॉर्ट शिमरी बैकलेस वनपीस ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनकी ग्लैमरस अदा हर किसी को दीवाना बना रही है। वहीं, एपी ढिल्लों ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में स्टाइलिश लुक अपनाया। दोनों की कोजी केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींचा, लेकिन असली बवाल तब मचा जब वीर पहाड़िया ने तारा की इस तस्वीर पर कमेंट किया।

फोटो के कमेंट में किया इजहार

बता दें कि वीर ने तारा की तस्वीर पर "माई" लिखकर एक स्टार और लाल दिल वाला इमोजी शेयर किया। जवाब में तारा ने भी "माइन" लिखकर हार्ट और ईविल आई इमोजी के साथ रिस्पॉन्स दिया। इस पब्लिक बातचीत ने साफ कर दिया कि तारा और वीर अपने रिश्ते को अब छुपाना नहीं चाहते। फैंस इस रोमांटिक खुलासे से उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

वहीं तारा और वीर की डेटिंग की अफवाहें पहले भी सुर्खियों में थीं। दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर अलग-अलग देखा गया था, जिसके बाद डेटिंग की खबरें शुरू हुईं। इसके बाद दोनों ने एक फैशन शो में साथ रैम्प वॉक किया और हाल ही में इटली के कैपरी में छुट्टियां मनाते हुए उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में दोनों की याच पर ली गई फोटोज में समानता ने फैंस को और उत्साहित कर दिया।

न्यू म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में

इन दिनों तारा अपने नए म्यूजिक वीडियो 'थोड़ी सी दारू' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस गाने में उनके साथ एपी ढिल्लन और मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल नजर आ रही हैं। गाने के बोल्ड और ग्लैमरस लुक को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले तारा म्यूजिक वीडियो ‘प्यार आता है’ में ईशान खट्टर के साथ दिखी थीं, जिसे भी श्रेया घोषाल ने गाया था।

फिल्मों की बात करें तो तारा आखिरी बार ‘अपूर्वा’ में नजर आई थीं, जिसमें अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव भी थे। यह फिल्म अब जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्मों की बात करें तो तारा आखिरी बार 'अपूर्वा' में नज़र आई थीं, जिसमें अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव भी थे। यह फ़िल्म अब जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग हो रही है। पहले खबर थी कि तारा यश की फिल्म ‘Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups’ में होंगी, लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। तारा की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही फैंस के लिए उत्साह का कारण बनी हुई हैं।

Location : 

No related posts found.