Site icon Hindi Dynamite News

Anupama serial में नया ट्विस्ट: देविका की बीमारी से बढ़ी मुश्किलें, क्या फिनाले में राही ले जाएगी बाज़ी?

टीवी का लोकप्रिय शो अनुपमा दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है। मेकर्स आए दिन इसमें नए ट्विस्ट और टर्न लाकर कहानी को और दिलचस्प बना रहे हैं। देविका की बीमारी से अनुपमा की चिंता बढ़ेगी। वहीं फिनाले में अनुपमा और राही आमने-सामने होंगी।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Anupama serial में नया ट्विस्ट: देविका की बीमारी से बढ़ी मुश्किलें, क्या फिनाले में राही ले जाएगी बाज़ी?

Mumbai: टीवी का लोकप्रिय शो अनुपमा दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है। मेकर्स आए दिन इसमें नए ट्विस्ट और टर्न लाकर कहानी को और दिलचस्प बना रहे हैं। लंबे समय से चल रहा शादी का ट्रैक अब खत्म हो चुका है और अब शो की कहानी डांस फिनाले के इर्द-गिर्द घूम रही है। फिनाले को लेकर शो में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है।

देविका की एंट्री और बीमारी का खुलासा

हाल ही में कहानी में देविका की वापसी हुई है, जिससे अनुपमा काफी खुश नजर आती है। अनुपमा ने यह घोषणा भी की कि डांस फिनाले में देविका उसकी टीम का हिस्सा बनेगी। लेकिन इसी बीच बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब अनुपमा को पता चलता है कि देविका गंभीर बीमारी से जूझ रही है और उसकी जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। यह खबर अनुपमा को अंदर से तोड़ देती है और वह अपनी दोस्त का साथ देने का फैसला करती है।

अनुपमा और राही में फिनाले की टक्कर

शो में अब दर्शकों को अनुपमा और राही के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। फिनाले का दिन आते ही दोनों एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। राही मीडिया के सामने अनुपमा पर कई आरोप लगाएगी। वह कहेगी कि अनुपमा फिनाले में जगह बनाने के लायक नहीं है, क्योंकि उसने आखिरी वक्त पर अपनी टीम में बदलाव किया है। राही की बातें सुनकर देविका भी हैरान रह जाएगी।

वसुंधरा और पराग का ड्रामा

इसी बीच वसुंधरा और पराग के रिश्ते में भी तनाव देखने को मिलेगा। पराग की कुछ बातें वसुंधरा को इतनी बुरी तरह चुभेंगी कि उसे एहसास होगा कि वह परिवार से धीरे-धीरे दूर होती जा रही है। यह भावनात्मक मोड़ कहानी में और भी रोमांच भर देगा।

प्रेम के सपनों को नई उड़ान

शो में एक और अहम ट्विस्ट प्रेम के किरदार से जुड़ा हुआ है। प्रेम जल्द ही यह घोषणा करेगा कि वह नया बिजनेस शुरू करने वाला है। उसका सपना हमेशा से एक सफल शेफ बनने का रहा है और अब वह इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए कदम उठाएगा। यह फैसला कहानी को नई दिशा देगा।

TV Serial Update: ‘अनुपमा को मिटा दूंगी…’ पाखी की कसमें और माही की साजिश, जानें आगे क्या होगा

राही की जिंदगी में नया मोड़

कहानी में राही की जिंदगी भी बड़े बदलाव से गुजरने वाली है। फिनाले से ठीक पहले उसे पता चलता है कि वह मां बनने वाली है। इस खुलासे के बाद उसके जीवन में नया अध्याय शुरू होगा।

Anupama: हादसे से बचेंगी अनुपमा, राही बनी सहारा, क्या मां-बेटी के रिश्ते की कड़वाहट होगी खत्म?

दर्शकों के लिए क्या खास

शो के आने वाले एपिसोड्स में भावनाओं, रिश्तों और प्रतिस्पर्धा का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। एक तरफ अनुपमा अपनी दोस्त देविका को संभालने की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी ओर फिनाले में खुद को साबित करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। राही और अनुपमा का आमना-सामना निश्चित रूप से दर्शकों को बांधे रखेगा।

Exit mobile version