Anupama serial में नया ट्विस्ट: देविका की बीमारी से बढ़ी मुश्किलें, क्या फिनाले में राही ले जाएगी बाज़ी?
टीवी का लोकप्रिय शो अनुपमा दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है। मेकर्स आए दिन इसमें नए ट्विस्ट और टर्न लाकर कहानी को और दिलचस्प बना रहे हैं। देविका की बीमारी से अनुपमा की चिंता बढ़ेगी। वहीं फिनाले में अनुपमा और राही आमने-सामने होंगी।