The Traitors: करण जौहर के ‘द ट्रेटर्स’ में दिखेगा धोखाधड़ी और ड्रामा का तड़का, जानिए शो में क्या होगा खास

अपकमिंग रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें दर्शक को 20 सितारे एक साथ देखने को मिलेंगे। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 June 2025, 2:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ द ट्रेटर्स का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। बता दें कि इस रियलिटी शो का ट्रेलर 30 मई यानी शुक्रवार को रिलीज हो गया था, जिसका होस्ट करण जौहर ने किया। इस दौरान करण जौहर ने रियलिटी शो में शामिल होने वाले 20 सेलेब्स का इंट्रोडक्शन करवाया।

दर्शकों के बीच छाया शो
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह शो दर्शक के बीच में छाया हुआ है, जिसमें दर्शकों को ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिलेगा। वहीं दर्शक इस शो के स्टार्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। इस रियलिटी शो में आपको अनोखे कलाकर देखने को मिलेंगे, जो इस शो को और भी खास बना देंगे।

आपकी जानकारी के लिएक बता दें कि शो के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली है और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है। यही नहीं शो के ट्रेलर से पहले इसके पोस्टर भी काफी वायरल हुए थे। करण जौहर के इस शो को आप 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसका हर नया एपिसोड गुरुवार को रात 8 बजे स्ट्रीम होगा।

शो में शामिल होंगे ये कलाकर
बता दें कि इस रियलिटी शो में हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जानवी गौड़, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मंचू, माहिप कपूर, मुकेश छाबड़ा,अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशिष विद्यार्थी, एलनाज नूरूजी, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ्तार, राज कुंद्रा, साहिल सालथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला, और उर्फी जावेद जैसे कलाकार देखने को मिला है।

क्या है द ट्रेटर्स
द ट्रेटर्स एक रियलिटी शो है जिसमें प्रतिभागी एक दूसरे के साथ विश्वासघात और गठबंधन बनाते हुए और एक दूसरे को धोखा देने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। इस शो में प्रतिभागियों को दो समूहों में बांटा जाएगा जिसमें "मुर्डर्स" और "पीसमेकर्स"। मुर्डर्स का उद्देश्य पीसमेकर्स को धोखा देकर पैसे जीतना हो सकता है, जबकि पीसमेकर्स का उद्देश्य मुर्डर्स को पहचानना और उन्हें हटाना हो सकता है।

शो के मुख्य बातें
1. विश्वासघात और धोखाधड़ी: इस दौरान प्रतिभागी एक दूसरे के साथ विश्वासघात कर सकते हैं और गठबंधन बना सकते हैं।
2. रणनीति और योजना: प्रतिभागियों को अपनी रणनीति और योजना के अनुसार काम करना पड़ सकता है।
3. मतदान और निष्कासन: प्रतिभागी एक दूसरे को वोट दे सकते हैं और सबसे अधिक वोट पाने वाला प्रतिभागी शो से बाहर हो सकता है।

शो का उद्देश्य
द ट्रेटर्स का उद्देश्य प्रतिभागियों को एक दूसरे के साथ विश्वासघात और धोखाधड़ी करने के लिए प्रेरित करना है, जबकि उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रणनीति और योजना बनानी होती है।

Location : 

Published :