

कपिल शर्मा शो का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, प्रोमो में सलमान का एक बयान चर्चा में है। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन की शुरुआत ( सोर्स - इंटरनेट )
मुंबई: कॉमेडी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर नए अंदाज़ में लौट रहा है। इस बार शो में सिर्फ कपिल शर्मा ही नहीं, बल्कि पुराने चहेते कलाकार सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, और नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आएंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक शो का नया सीजन 21 जून से हर शनिवार रात 8 बजे प्रसारित होगा। शो का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सलमान का एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने तलाक और एलिमनी को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की है।
शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी ( सोर्स - इंटरनेट )
वीडियो में सलमान कहते हैं, "अब पति-पत्नी के बीच टॉलरेंस लेवल खत्म हो गया है। पहले एक-दूसरे के लिए त्याग होता था। अब अगर रात को एक टांग ऊपर हो गई या खर्राटे आ गए, तो तलाक हो जाता है। और फिर तलाक के बाद वो आधे पैसे भी लेकर चली जाती है।"
सलमान का यह बयान मजाकिया अंदाज में जरूर था, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे अलग-अलग नजरिए से देखा। कुछ ने इसे कॉमिक टाइमिंग माना तो कुछ ने इस पर सवाल भी उठाए। हालांकि, कपिल शर्मा शो की पहचान ही इसी तरह की मस्ती और ह्यूमर से भरी बातों के लिए है। जिसका उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना है।
इस बार शो में लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर की वापसी हो रही है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। सुनील अपने मशहूर किरदारों जैसे 'गुत्थी' या 'डॉ. गुलाटी' के अंदाज में फिर से दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे। साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हो रही है, जो अपनी शायरी और हंसी के लिए जाने जाते हैं।
कुल मिलाकर, 'द कपिल शर्मा शो' का ये नया सीजन कॉमेडी, मस्ती और स्टार पावर से भरपूर होने वाला है। सलमान खान का यह प्रोमो शो के लिए एक शानदार शुरुआत मानी जा रही है। अब देखना होगा कि दर्शक इस बार के सीजन को कितना पसंद करते हैं।