कंगना रनौत ने पहली बार खोला अपने पर्सनल लाइफ का राज, शादीशुदा मर्दों के लिए दिया यह करारा जवाब

कंगना रनौत ने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े विवादों पर खुलकर बयान दिया है। कंगना ने उन आरोपों का जवाब दिया, जो उन पर आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे शादीशुदा पुरुषों के साथ रिश्ते रखने के लिए लगे थे। जानिए कंगना रनौत ने क्या-क्या बोला।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 August 2025, 3:58 PM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड की "क्वीन" और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े विवादों पर पहली बार खुलकर अपनी राय रखी है। कंगना अपनी बेबाकी बातों की वजह से जानी जाती हैं। अब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन आरोपों पर जवाब दी, जो उन पर शादीशुदा पुरुषों के रिश्ते में शामिल होने के आरोप में लगाए गए थे।

कंगना ने क्या बोला?

कंगना ने एक इंटरव्यू में खुलकर कहा, "जब आप एक महत्वाकांक्षी महिला होती हैं तो एक शादीशुदा और बच्चों वाला पुरुष आप पर ध्यान देता है। जिस पर समाज तुरंत यह मान लेता है कि गलती महिला की है। पुरुष पर कोई उंगली नहीं उठाई जाती।" कंगना का यह बयान उन पुरुषों के साथ उनके रिश्तों पर उठे सवालों के संदर्भ में था, जिनके साथ उनके निजी संबंधों को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा होती रही है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को हमेशा ही दोषी ठहराने का बहाना खोज लिया जाता है, चाहे वह उनके कपड़े हों या फिर देर रात बाहर रहना। यह वही मानसिकता है जो रेप विक्टिम्स के खिलाफ काम करती है।

उस वजह कुल 17 साल की थी कंगना रनौत

कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ भी जुड़ा था। वर्ष 2004 में कंगना और आदित्य की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियों में आई थी। इस रिश्ते के दौरान कंगना ने दावा किया था कि वह महज 17 साल की थी और आदित्य के साथ संबंधों में रहते हुए उन्हें मानसिक के साथ शारीरिक रूप से उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

आदित्य पंचोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई

वर्ष 2019 में कंगना ने आदित्य पंचोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उन पर दुर्व्यवहार और रेप के गंभीर आरोप लगाए थे। कंगना ने कहा था कि उन्होंने जरीना वहाब (आदित्य की पत्नी) से भी मदद के लिए संपर्क किया था। कंगना ने बताया कि वह आदित्य की बेटी से एक साल छोटी थी और इस रिश्ते में आने से पहले पूरी दुनिया उनके लिए नई थी।

आदित्य की पत्नी के पास गई थी कंगना

कंगना ने यह भी कहा कि जब वह आदित्य के साथ रिश्ते में थी तो वह नाबालिग थी और उन्हें अपने माता-पिता को इस बारे में बताने का डर था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, "मैं आदित्य की पत्नी के पास गई थी और उनसे कहा था, 'प्लीज मुझे बचा लीजिए, मैं नाबालिग हूं और अपने माता-पिता को यह नहीं बता सकती।'"

ऋतिक रोशन से विवाद

कंगना रनौत का नाम एक और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ जुड़ा था, जब उन्होंने यह दावा किया था कि वह 'कृष 3' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, ऋतिक रोशन ने कंगना के इन दावों को हमेशा खारिज किया है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 August 2025, 3:58 PM IST