राजनीति में नई राह पर कंगना: समाज सेवा को बताया चुनौतीपूर्ण, पीएम बनने से किया इनकार, जानिए क्या है वजह

बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत, जिन्होंने हाल ही में भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ा और जीता, ने आत्मनिर्भर रवि के रेडियो पॉडकास्ट में राजनीति के शुरुआती अनुभवों के बारे में ईमानदारी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्हें राजनीति में अब तक की यात्रा बहुत सुखद नहीं लगी और उन्होंने अपने प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर भी स्पष्ट तौर पर ‘ना’ कहा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 July 2025, 6:29 PM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत राजनीति के नए सफर पर खड़ी हैं। इस सप्ताह, उन्होंने आत्मनिर्भर रवि के रेडियो पॉडकास्ट में खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें सांसद की भूमिका अभी तक "मज़ेदार" नहीं लगी। कंगना ने स्पष्ट किया, "मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें मजा आ रहा है। यह बहुत अलग तरह का काम है, समाज सेवा जैसा और यह मेरा बैकग्राउंड कभी नहीं रहा।"

राजनीतिक जीवन को बताया चुनौती

कंगना ने आगे बताया कि वह महिला अधिकारों के लिए सक्रिय रही हैं, लेकिन राजनीतिक जीवन उन्हें इससे अलग चुनौती देता है। उन्होंने कहा, "मतदाता मेरे पास टूटी नालियों, सड़क फुटपाथ जैसी लोकल समस्याओं के साथ आते हैं और कहते हैं, 'आप सांसद हैं, आपके पास पैसा है, आप ठीक करो'। लेकिन मुझे कहने में झिझक होती है कि यह राज्य सरकार का काम है।"

कंगना रनौत ने राजनीति में चुनौतियों को लेकर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत ने राजनीति में अपने शुरुआती अनुभव साझा किए हैं। ऑल इंडिया रेडियो के पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें इस नई जिम्मेदारी में अभी मज़ा नहीं आ रहा है। कंगना ने कहा कि राजनीति समाज सेवा जैसा काम है, जो उनके व्यक्तित्व और अब तक की जीवनशैली से अलग है। उन्होंने यह भी बताया कि लोग उनसे नालियों और टूटी सड़कों की शिकायतें लेकर आते हैं, जबकि ये पंचायत स्तर के मुद्दे होते हैं। कंगना ने स्वीकार किया कि उन्हें राजनीति की आदत डालने में वक्त लगेगा।

भविष्य में प्रधानमंत्री बनना चाहती

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भविष्य में प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं, तो कंगना ने स्पष्ट इनकार किया: "मुझे नहीं लगता मैं प्रधानमंत्री बनने के योग्य हूं, और मेरे पास इसके लिए कोई जुनून या झुकाव भी नहीं है।" उन्होंने स्वीकार किया कि उनका जीवन कभी ‘स्वार्थी’ रहा है शानदार घर, महंगी गाड़ियाँ और गहनों का शौक उन्हें महत्वपूर्ण लगता था।

राजनीति की चुनौतियों का सामना कर रही कंगना ने आत्मपरीक्षित होकर कहा, "मैंने सोचा था यह बड़ी बात नहीं होगी, लेकिन सांसद का काम मेरे लिए नया और भारी पड़ रहा है।"

वर्क फ्रंट पर कंगना

फिल्मी दुनिया में कंगना विकेट पर फर्क दिखा रही हैं। उन्होंने अपनी पिछली रिलीज़ फिल्म “इमरजेंसी” में न सिर्फ़ अभिनय किया बल्कि निर्देशन भी किया। इस बायो-पोलिटिकल ड्रामा में कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई। अपनी आगामी फिल्मों की जब चर्चा हो, तो “तनु वेड्स मनु 3”, “इमली” और अन्य कई प्रोजेक्ट्स फैन-लवर्स और बॉक्स ऑफिस के लिए तैयार हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 July 2025, 6:29 PM IST