

अपनी कॉमेडी से सबको लौट-पौट करने वाले जाने माने अभिनेता परेश रावल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
परेश रावल (फाइल फोटो)
मुंबई: अपनी कॉमेडी से सबको लौट-पौट करने वाले जाने माने अभिनेता परेश रावल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिल्म में 'बाबू राव' का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है। उनके बाहर होने का कारण मेकर्स के साथ डिफ्रेंसेज बताया जा रहा हैं।
बाहर हुए परेश रावल
न्यूज वेबसाइट 'बॉलीवुड हंगामा' के अनुसार 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स और परेश रावल के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेज चल रहे थे। जिसके बाद एक्टर ने फिल्म से बाहर निकलने का मुश्किल फैसला लिया। जब उनकी टीम ने एक्टर से बात की, तब एक्टर ने खुद कहा, 'हां, ये सच है, मैं अब हेरा फेरी 3 में काम नहीं करूंगा।'
परेश रावल का किरदार 'बाबू राव' फिल्म का सबसे अहम हिस्सा रहा है। उनके किरदार को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। ऐसे में ये खबर फैंस का दिल जरूर तोड़ सकती है।
फिल्म का ऐलान
डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अपने जन्मदिन पर फिल्म हेरा फेरी 3 का ऐलान किया था। अपने एक पोस्ट में उन्होंने परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को टैग किया था। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
तब्बू भी आ सकती हैं नजर
फिल्म हेरा फेरी 3 में तब्बू भी नजर आ सकती हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनके बिना तो कास्ट अधूरी है। एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद से ही फैंस कयास लगाने लगे थे कि वह भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी।
‘हेरा फेरी 1’ में नजर आई थीं तब्बू
‘हेरा फेरी’ के पहले पार्ट में तब्बू नजर आई थीं। इसमें उन्होंने सुनील शेट्टी की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी और इसे प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था। इसके बाद साल 2006 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया, जिसे नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था। हालांकि इस फिल्म में तब्बू नजर नहीं आई थीं।