GST 2.0: सिंगल-स्क्रीन थिएटरों में सिनेमा टिकट हुए सस्ते, क्या लौट आएंगे सिनेमा हॉल्स के सुनहरे दिन?

अब सिंगल-स्क्रीन और छोटे शहरों में फिल्में देखना होगा सस्ता। सरकार ने 100 रुपये तक की टिकटों पर GST दर 12% से घटाकर 5% कर दी है। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। इस फैसले से ग्रामीण और छोटे शहरों के दर्शकों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 4 September 2025, 1:58 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत में फिल्म देखना हमेशा से मनोरंजन का सबसे लोकप्रिय साधन रहा है। लेकिन बीते कुछ सालों में सिनेमा टिकटों की बढ़ती कीमतों ने दर्शकों की जेब पर भारी असर डाला है। अब सरकार ने दर्शकों को राहत देते हुए कम कीमत वाले टिकटों पर GST घटाने का फैसला किया है।

क्या बदला है नए GST स्लैब में?

पहले 100 रुपये तक की कीमत वाले मूवी टिकटों पर 12% GST लगाया जाता था। लेकिन नई व्यवस्था के अनुसार अब इन टिकटों पर सिर्फ 5% GST इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के साथ लगेगा। वहीं, 100 रुपये से ऊपर की कीमत वाले टिकटों पर पहले की तरह 18% GST ITC के साथ लागू रहेगा। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा।

Ticket prices drop in GST slab

GST स्लैब में टिकट कीमतों में गिरावट

सिंगल-स्क्रीन थिएटरों को मिलेगा फायदा

विशेषज्ञों का मानना है कि कम कीमत वाले टिकटों पर 7% कर कटौती से देश भर के सिंगल-स्क्रीन थिएटरों में मूवी देखना काफी सस्ता हो जाएगा। खासतौर पर ग्रामीण और छोटे शहरों में, जहां टिकटों की कीमत affordability की वजह से बड़ी समस्या रही है, यह कदम दर्शकों को दोबारा सिनेमाघरों की ओर खींच सकता है। इससे न केवल थिएटर मालिकों को राहत मिलेगी बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की पूरी वैल्यू चेन को राजस्व बढ़ने का फायदा होगा।

GST Council Meeting: नये स्लैब से आम आदमी की जेब पर पड़ेगा कितना असर? क्या होगा सस्ता और मंहगा

इंडस्ट्री पर असर

फिल्म प्रोड्यूसर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जीबिटर्स का मानना है कि इस फैसले से थिएटरों में फुटफॉल बढ़ेगा। ज्यादा दर्शक सस्ते टिकट लेकर फिल्में देखने पहुंचेंगे, जिससे बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतर कमाई होगी। यह कदम खासतौर पर उन छोटे शहरों और कस्बों में असर दिखाएगा, जहां सिनेमा अब भी एक प्रमुख मनोरंजन का साधन है।

मल्टीप्लेक्स रह गए बाहर

हालांकि, इस राहत का असर मल्टीप्लेक्स पर कम ही होगा। दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने सरकार से अपील की थी कि 300 रुपये तक के टिकटों पर भी GST को 5% स्लैब में लाया जाए। उनका तर्क था कि इससे टिकट सस्ते होंगे और छोटे शहरों में नए स्क्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का रास्ता खुलेगा। लेकिन सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। नतीजतन, बड़े शहरों में स्थित मल्टीप्लेक्स और महंगे टिकट वाले सिनेमाघर टैक्स कटौती के दायरे से बाहर रह गए।

GST Reform: अब गाड़ी खरीदना होगा आसान, छोटी कारें और बाइक्स होंगी 12% तक सस्ती; पढ़ें डिटेल

छोटे शहरों में बढ़ेगा सिनेमा कल्चर

कम कीमत वाले टिकटों पर GST दर घटने से छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में सिनेमा कल्चर को नई ऊर्जा मिलने की संभावना है। सस्ती टिकट दरों से अधिक लोग परिवार और दोस्तों के साथ फिल्में देखने आएंगे, जिससे सिनेमाघरों का माहौल फिर से रौनक भरा होगा।

Location :