

1 अगस्त का फ्राइडे एंटरटेनमेंट प्रेमियों के लिए खास है। थिएटर से लेकर ओटीटी तक कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज आज रिलीज़ हुई हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट और जानिए कहां देख सकते हैं अपनी पसंदीदा मूवी या शो।
प्रतीकात्मक फोटो
New Delhi: हर हफ्ते का फ्राइडे सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता, क्योंकि इसी दिन रिलीज़ होती हैं नई फिल्में और सीरीज जो दर्शकों को मनोरंजन की नई डोज़ देती हैं। इस बार का 1 अगस्त, शुक्रवार एंटरटेनमेंट के लिहाज़ से बेहद खास बन गया है क्योंकि एक साथ थिएटर और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म पर कई चर्चित फिल्में और बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई हैं।
थिएटर में रिलीज़ हुईं बड़ी फिल्में
‘सन ऑफ सरदार 2’: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक कॉमेडी ड्रामा है जिसे विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया है। मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा जैसे कलाकार इसमें नजर आ रहे हैं।
‘धड़क 2’: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ को शाज़िया इक़बाल ने डायरेक्ट किया है और इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क 2' ने पहले ही दिन दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। यह फिल्म न केवल एक युवा प्रेम कहानी को दर्शाती है, बल्कि जातिवाद जैसे संवेदनशील और प्रासंगिक सामाजिक मुद्दे को भी गहराई से उजागर करती है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी, सौरभ सचदेवा, विपिन शर्मा, और जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
‘अजय – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’: यह एक राजनीतिक ड्रामा है जो एक प्रभावशाली योगी की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में परेश रावल और दिनेश लाल यादव जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
ओटीटी पर धमाल मचाने आईं फिल्में और सीरीज
‘सितारे ज़मीन पर’ (यूट्यूब): आमिर खान स्टारर यह स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म एक बास्केटबॉल कोच की कहानी है जो इंटिलेक्चुअल डिसेबिलिटी वाले बच्चों की टीम को कोच करता है। फिल्म यूट्यूब पर 100 रुपये में पे-पर-व्यू पर देखी जा सकती है।
‘हाउसफुल 5’ (प्राइम वीडियो): सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद यह मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म अब प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है।
‘थम्मुडु’ (नेटफ्लिक्स): यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें भाई-बहन के रिश्ते और खेल भावना को दिखाया गया है। यह फिल्म कई भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
‘ट्विस्टेड मेटल सीजन 2’ (सोनी लिव): हॉलीवुड की पॉपुलर एक्शन कॉमेडी सीरीज ‘ट्विस्टेड मेटल’ का दूसरा सीजन अब सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है।